घरेलू शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 821 अंक टूटा, निफ्टी फिर 24 हजार के नीचे खिसका
मुंबई, 12 नवम्बर। उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली। हालांकि दिन की शुरुआत में बाजार ने बढ़त देखी, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार निकासी के बीच व्यापक बिकवाली दबाव से दोनों मानक सूचकांक – सेंसेक्स और निफ्टी एक-एक प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। कमजोर वैश्विक रुख ने भी बाजार धारणा को प्रभावित किया।
सेंसेक्स 79000 से नीचे खिसका
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79000 से भी नीचे चला आया और 78,675.18 अंक पर बंद हुआ। हालांकि दिन की शुरुआत अच्छी रही और एक समय सूचकांक 324.15 अंक की बढ़त के साथ 79,820.98 अंक तक पहुंचा था, लेकिन समय बीतने के साथ यह 948.31 अंक या 1.19 प्रतिशत टूटकर 78,547.84 अंक तक जा गिरा था। सेंसेक्स की 30 कम्पनियों में सिर्फ पांच के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 25 में गिरावट देखने को मिली।
निफ्टी में 258 अंक की गिरावट
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित माक सूचकांक निफ्टी भी 257.85 अंक या 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,883.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 24,242.00 अंक का उच्चतम और 23,839.15 का निचला स्तर देखा। निफ्टी की 50 कम्पनियों में सात के शेयरों में बढ़त रही जबकि 43 लाल निशान में बंद हुए।
इन शेयरों में रही ज्यादा गिरावट
सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति और पावर ग्रिड में सबसे अधिक नुकसान रहा। दूसरी ओर सन फार्मा, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 2,306.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,026.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत बढ़कर 72.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।