गुलाम नबी आजाद को बड़ा झटका – पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद सहित डीएपी में गए 17 पूर्व नेता कांग्रेस में लौटे
नई दिल्ली, 6 जनवरी। जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पहुंचने से पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद को बड़ा झटका लगा, जब कांग्रेस छोड़ गुलाम नबी की नवगठित डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) के 17 नेताओं की घर वापसी हो गई, जिनमें राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद भी शामिल हैं।
डीएपी छोड़ कांग्रेस में वापसी करने वाले तारा चंद के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पीरजादा मोहम्मद और 15 अन्य नेता शामिल हैं। इनमें मनोहर लाल और बलवान सिंह, तीन बार के मंत्री पीरजादा मोहम्मद सईद, मोहम्मद मुजफ्फर पर्रे, मोहिंदर भारद्वाज, भूषण डोगरा, विनोद शर्मा, नरिंदर शर्मा, नरेश शर्मा, अंबरीश मगोत्रा, सुभाष भगत संतोष मन्हास, बद्री नाथ शर्मा, वरुण मगोत्रा, अनुराधा शर्मा, विजय तारगोत्रा और चंदर प्रभा शर्मा (डीएपी की वरिष्ठ महिला नेता) का भी नाम है।
LIVE: Congress party briefing by Shri @kcvenugopalmp, Shri @Jairam_Ramesh, Smt @rajanipatil_in and Shri @Pawankhera at AICC HQ. https://t.co/mArF4cHohQ
— Congress (@INCIndia) January 6, 2023
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। वेणुगोपाल ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू-कश्मीर में दाखिल होने से पहले हमारे कई नेता घर वापस आ रहे हैं। यह बहुत खुशी की बात है।’
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आने वाले दिनों में डीएपी के कई और नेता कांग्रेस में वापसी करेंगे। आजाद ने पिछले साल अगस्त में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और फिर डीएपी की स्थापना की थी। पार्टी गठित होने कुछ हफ्ते बाद ही इसमें कलह शुरू हो गई। पिछले दिनों तारा चंद और कुछ अन्य नेताओं को डीएपी से निष्कासित कर दिया गया था।