1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. सहारनपुर में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली नदी में पलटी, आठ की मौत, सीएम जताया दुख
सहारनपुर में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली नदी में पलटी, आठ की मौत, सीएम जताया दुख

सहारनपुर में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली नदी में पलटी, आठ की मौत, सीएम जताया दुख

0
Social Share

सहारनपुर, 24 अगस्त। यूपी के सहारनपुर में बुधवार देर शाम श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में में 2 बच्चों समेत 8 की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग लापता है। देर रात तक लापता लोगों को ढूढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने के दिए निर्देश हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के बालेली गांव से ग्रामीण दूसरे गांव रंडोल अपनी रिश्तेदारी में म्हाडी की चाब (कंदूरी) लेकर जा रहे थे कि बोंदकी गांव के पास ट्राली बरसाती नदी में पलट गई। पानी के तेज बहाव में लोग बह गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और लोगों को बचाने में जुट गए। भरपूर कोशिश के बावजूद भी 2 बच्चों, 2 महिलाओं समेत 8 की जान चली गई। इसके अलावा कई श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में बह गए। 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

वहीं, हादसे की सूचना पर डीएम, एसएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। देर रात तक लापता लोगों को ढूढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि अभी भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद सहारनपुर के डीएम डॉ दिनेश चंद्र हॉस्पिटल पहुंचे। हादसे के बाद से कई लोग लापता है जिनकी तलाश की जा रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code