गुजरात : भूपेंद्रभाई सोमवार को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, 2 दिन बाद कैबिनेट का शपथ ग्रहण
गांधीनगर, 12 सितम्बर। गुजरात के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल सोमवार को अपराह्न ढाई बजे राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सोमवार को अकेले शपथ ग्रहण करेंगे। दो दिनों बाद उनकी कैबिनेट के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया जाएगा।
इसके पूर्व अपराह्न यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय ‘कमलम’ में आहूत पार्टी विधायकों की बैठक में पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखने वाले भूपेंद्रभाई को को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजप का 112 विधायकों में ज्यादातर बैठक में उपस्थित थे। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल शाम छह बजे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आचार्य देवव्रत से भेंट कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
पीएम मोदी, अमित शाह और नड्डा ने दी बधाई
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, गृह मंत्री अमित शाह एवं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बधाई दी। अमित शाह ने भूपेंद्रभाई को बधाई दी और उम्मीद जताई कि इस फैसले से राज्य की विकास यात्रा को नई ऊर्जा और गति मिलेगी।
श्री @Bhupendrapbjp जी को @BJP4Gujarat विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
मुझे विश्वास है कि @narendramodi जी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में प्रदेश की अनवरत विकास यात्रा को नई ऊर्जा व गति मिलेगी और गुजरात सुशासन व जनकल्याण में निरंतर अग्रणी बना रहेगा।
— Amit Shah (@AmitShah) September 12, 2021
कदवा पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 59 वर्षीय पटेल विधानसभा में अहमदाबाद घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वर्ष 2017 में उन्हें पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की इस सीट से लड़ाया गया था और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार शशिकांत पटेल को रिकॉर्ड 1.17 लाख से अधिक मतों से हरा दिया था। सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमाधारी भूपेंद्र क्षेत्र की जनता के बीच ‘दादा’ के नाम से लोकप्रिय हैं।