भोजपुरी एक्टर पवन सिंह से मिलने पहुंची पत्नी को पुलिस ने रोका, रोते हुए बोलीं- ‘इस घर से मेरी लाश जाएगी’
लखनऊ, 6 अक्टूबर। भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। ज्योति सिंह, जब लखनऊ में अपने पति पवन सिंह से मिलने उनके घर पहुंचीं तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद ज्योति रोने लगीं और उन्होंने कहा कि वह अपने पति के घर से नहीं जाएंगी और इस घर से उनकी लाश ही बाहर निकलेगी। इस दौरान ज्योति ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए।
- ज्योति ने वीडियो में क्या कहा?
ज्योति सिंह ने ये भी आरोप लगाया कि SHO ने उन्हें धमकी दी है। वीडियो में ज्योति रोते हुए नजर आ रही हैं और उन्होंने कहा, “मैं अपने पति पवन सिंह के घर आई हूं। पवन सिंह ने मेरे ऊपर FIR की है। हम आपके (फैंस) कहने पर यहां आये थे क्योंकि आपने कहा था कि भाभी आप जाइये, देखते हैं कौन निकालता है? मैं उनकी पत्नी बनकर यहां आई हूं। देखिये पुलिस के लोग हमको लेने आए हैं।” बता दें कि ज्योति सिंह ने कल फेसबुक पर पोस्ट किया था कि वो आज पवन सिंह से मिलने आ रही हैं। लेकिन आज जब वो पवन सिंह के घर पर पहुंचीं तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
- पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच क्या चल रहा है?
बता दें कि पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का रिश्ता कई सालों से खराब है। पवन उनसे तलाक लेना चाहते हैं, जिसको लेकर कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है। हालांकि बीच में कई बार कोशिश हुई कि दोनों का रिश्ता सामान्य हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रविवार को ज्योति का जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर इस मामले के और ज्यादा तूल पकड़ने की आशंका है।
गौरतलब है कि पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े कलाकार हैं और उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। आने वाले बिहार चुनाव में पवन सिंह को लेकर सियासी चर्चाएं शुरू ही हुई थीं कि अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह का ये मामला सामने आ गया। देखना ये होगा कि पवन सिंह इस मामले को किस तरह से सुलझाते हैं और आने वाले इलेक्शन में पवन सिंह इस मामले से जुड़े सवालों का कैसे सामना करते हैं।
