दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में कल से शुरू होगा जियो की 5जी सेवा का बीटा परीक्षण
मुंबई, 4 अक्टूबर। रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए 5जी सर्विस को लेकर इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस क्रम में कम्पनी दशहरे के दिन 5 अक्टूबर से चार शहरों में 5जी सेवा का बीटा ट्रायल शुरू करने जा रही है।
एक गीगा बाइट प्रति सेकेंड की गति के साथ असीमित 5G डेटा मिलेगा
कम्पनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, रिलायंस जियो 5 अक्टूबर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में अपनी 5जी सेवा का बीटा परीक्षण कुछ चुनिंदा ग्राहकों के साथ शुरू करेगी। अपनी 5G सेवाओं को आजमाने के लिए कम्पनी जियो ट्रू 5जी (Jio True 5G) वेलकम ऑफर के तहत ग्राहकों को एक आमंत्रण भेजेगी, जिससे ग्राहकों को एक गीगा बाइट प्रति सेकेंड की गति के साथ असीमित 5G डेटा मिलेगा।
जियो ने अपने बयान में कहा इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में अपनी ट्रू-5जी सेवाओं के सफल प्रदर्शन के बाद, जियो दशहरे के शुभ अवसर पर अपनी ट्रू-5जी सेवाओं के बीटा परीक्षण की घोषणा 4 शहरों – मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी में जियो यूजर्स के लिए कर रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत एक अक्टूबर को भारत में बहुप्रतीक्षित 5जी सर्विस लॉन्च की थी। इलके जरिए देश के चुनिंदा शहरों में 5जी सर्विस की शुरुआत की गई है।
भारत में 2035 तक 50 का कुल आर्थिक प्रभाव 450 अरब डॉलर तक होने का अनुमान
गौरतलब है कि 5जी का भारत पर कुल आर्थिक प्रभाव 2035 तक 450 अरब अमेरिकी डॉलर तक होने का अनुमान है। 4जी की तुलना में 5जी नेटवर्क कई गुना तेज गति देता है और बाधा रहित संपर्क मुहैया कराता है और अरबों जुड़े डिवाइसों को वास्तविक समय में डेटा साझा करने में सक्षम बनाता है। देश की अब तक की सबसे बड़ी दूरसंचार स्पेक्ट्रम की नीलामी में रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई थीं।