1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. BCCI सचिव जय शाह ने की पुष्टि – ICC टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा ही करेंगे भारत की कप्तानी, हार्दिक होंगे उप कप्तान
BCCI सचिव जय शाह ने की पुष्टि – ICC टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा ही करेंगे भारत की कप्तानी, हार्दिक होंगे उप कप्तान

BCCI सचिव जय शाह ने की पुष्टि – ICC टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा ही करेंगे भारत की कप्तानी, हार्दिक होंगे उप कप्तान

0
Social Share

राजकोट, 14 फरवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने पुष्टि की है कि रोहित शर्मा ही ICC पुरुष टी20 विश्व कप में देश का नेतृत्व करेंगे, जो इस वर्ष जून में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। बोर्ड का मानना है कि रोहित को टीम की कमान संभालनी चाहिए क्योंकि हार्दिक पंड्या अब भी टखने की चोट से उबर रहे हैं, जो उन्हें पिछले वर्ष अक्टूबर में एक दिनी विश्व कप के दौरान पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी।

पंड्या की चोट के ट्रैक रिकॉर्ड पर चिंता

जय शाह ने भारत व इंग्लैंड के बीच गुरुवार से यहां खेले जाने वाले तृतीय टेस्ट की पूर्व संध्या पर पूर्व बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह के नाम पर एससीए स्टेडियम के नामकरण के अवसर पर मीडिया से कहा, ‘रोहित अतीत में अन्य प्रारूपों में कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने अफगानिस्तान सीरीज के लिए वापसी की, जिसका मतलब है कि हम उन्हें आगे भी बरकरार रखेंगे।’

शाह ने पूछा कि हार्दिक 2023 वनडे विश्व कप में घायल हो गए तो हम कप्तानी और किसे दे सकते थे? यदि 2024 टी20 विश्व कप के दौरान ऑलराउंडर घायल हो जाता है, तो उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा?

रोहित की बल्लेबाजी पर जताया भरोसा

बोर्ड सचिव ने कहा, ‘ अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत का स्कोर 22/4 था और जिस तरह से वह (रोहित शर्मा) टीम को 212/4 तक ले गए, हम उसके बारे में ज्यादा सवाल नहीं कर सकते हैं ना? रोहित में क्षमता है, जैसा कि मैंने कहा, हमने वनडे विश्व कप में 10 मैच जीते। हमने फाइनल नहीं जीता, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। जो भी बेहतर खेलता है, वह जीतता है।’

टी20 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत का किया वादा

इससे पहले एससीए स्टेडियम के नए नामकरण समारोह के दौरान शाह ने कहा, ‘अहमदाबाद में 2023 (फाइनल) में, भले ही हम लगातार 10 जीत के बाद विश्व कप नहीं जीत सके, लेकिन हमने दिल जीत लिया। मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि 2024 टी20 विश्व कप बारबेडोस (फाइनल का स्थान) में, रोहित शर्मा की कप्तानी में हम भारत का झंडा गाड़ेंगे।’

समारोह में भारत के पूर्व कप्तानों – सुनील गावस्कर व अनिल कुंबले के अलावा आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल, वर्तमान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल और भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्य भी शामिल हुए।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code