1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. बीसीसीआई ने कहा – कोहली से अवकाश के लिए कोई औपचारिक आग्रह नहीं मिला
बीसीसीआई ने कहा – कोहली से अवकाश के लिए कोई औपचारिक आग्रह नहीं मिला

बीसीसीआई ने कहा – कोहली से अवकाश के लिए कोई औपचारिक आग्रह नहीं मिला

0
Social Share

नई दिल्ली, 14 दिसंबर। भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया में अंदरूनी तनातनी की खबरों के बीच एक तरफ जहां विराट कोहली के एक दिनी सीरीज से हटने की बात सामने आ रही है वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि टेस्ट कप्तान कोहली ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे के एक दिनी चरण से अवकाश लेने का कोई औपचारिक आग्रह नहीं किया है।

गौरतलब है कि विराट कोहली सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। टेस्ट सीरीज केपटाउन में 15 जनवरी को तीसरे और अंतिम टेस्ट के साथ खत्म होगी। इसके बाद 19 जनवरी से तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

उप कप्तान रोहित शर्मा के बाएं पैर की मांसपेशियों की चोट उभरने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद ऐसी खबरें आ रही थी कि 11 जनवरी को कोहली की बेटी वामिका का पहला जन्मदिन है और इस निमित्त वह अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक दिनी सीरीज से अवकाश लेंगे।

फिलहाल बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया, ‘कोहली ने एक दिवसीय मैचों में नहीं खेलने को लेकर अब तक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली या सचिव जय शाह को कोई औपचारिक आग्रह नहीं भेजा है। अगर बाद में कोई फैसला किया जाता है या भगवान ना करे, वह चोटिल हो जाते हैं तो फिर अलग बात है। आज की स्थिति के अनुसार वह 19, 21 और 23 जनवरी को होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों में खेलेंगे।’

अधिकारी ने कहा कि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ी पाबंदियों के कारण खिलाड़ियों के परिवार भी उसी चार्टर्ड विमान से यात्रा करेंगे, जिसमें खिलाड़ी और अधिकारी यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘कप्तान अपने परिवार के साथ यात्रा करेगा। लेकिन हां, अगर टेस्ट श्रृंखला के बाद वह जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की थकान महसूस करता है और ब्रेक चाहता है तो वह निश्चित तौर पर चयन समिति के अध्यक्ष और सचिव (शाह) को सूचित करेगा जो चयन समिति के समन्वयक हैं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code