BCCI ने पीएम मोदी को भेंट की 1 नंबर की भारतीय जर्सी, टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
नई दिल्ली, 4 जुलाई। ICC टी20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया गुरुवार को स्वदेश लौटने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने पीएम मोदी को खास गिफ्ट के रूप में 1 नंबर की भारतीय जर्सी भेंट की।
The triumphant Indian Cricket Team met with the Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji, at his official residence today upon arrival.
Sir, we extend our heartfelt gratitude to you for your inspiring words and the invaluable support you have provided to… pic.twitter.com/9muKYmUVkU
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
टीम इंडिया ने साथ ही पीएम मोदी को इस मुलाकात के लिए धन्यवाद दिया। पीएम मोदी के आवास से निकलने के बाद भारतीय टीम सीधे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पहुंची, जहां से मुंबई की उड़ान पकड़ ली। मुंबई में शाम को टीम इंडिया के खिलाड़ी हजारों प्रशंसकों के बीच विक्ट्री परेड करेंगे और फिर वानखेड़े स्टेडियम में उनके सम्मान में समारोह का आयोजन किया जाएगा।
पीएम मोदी ने टीम से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
इस बीच पीएम मोदी ने भारतीय टीम से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘हमारे चैम्पियन के साथ एक शानदार बैठक! 7 एलकेएम में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की।’
An excellent meeting with our Champions!
Hosted the World Cup winning team at 7, LKM and had a memorable conversation on their experiences through the tournament. pic.twitter.com/roqhyQRTnn
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2024
Our World T20 🏏 Champions enthralled everyone with their outstanding performances. Had a wonderful conversation with them. Do watch! https://t.co/1UPGbCmx6F
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2024
सूर्या ने पीएम मोदी से मुलाकात की शेयर की तस्वीर
वहीं पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने भी फोटो शेयर की है। सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी तस्वीरें साझा की। वह अपनी पत्नी संग पीएम मोदी के साथ दिखाई दे रहे हैं।
Honoured to have met our esteemed Prime Minister, as World Champions 🇮🇳🥇
Sir, your words of appreciation, motivation and pride gave us inspiration to continue to do better, to keep our flag soaring high 🇮🇳 pic.twitter.com/zF1W4RHNeR
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) July 4, 2024
पीएम मोदी ने बुमराह के बेटे अंगद को दुलारा
जसप्रीत बुमराह ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एक्स हैंडल पर लिखा, ‘आज सुबह हमारे माननीय प्रधानमंत्री के आवास पर आमंत्रित होना हमारे लिए सम्मान की बात थी। आपकी गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर।” एक तस्वीर में बुमराह व संजना गणेशन के नौ माह के बेटे अंगद को गोद में लेकर पीएम मोदी दुलार रहे हैं।
It was an honour to be invited to our honourable Prime Minister’s residence this morning. Thank you so much for your warmth and hospitality sir @narendramodi 🇮🇳 pic.twitter.com/xp8YBc3gD9
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) July 4, 2024
अर्शदीप सिंह ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने भी पीएम को मिलने का निमंत्रण देने के लिए धन्यवाद दिया है।
A memorable moment with Prime Minister Shri Narendra Modi ji! Thank you for your warm invitation and for celebrating this achievement with us. Proud to share this with my team and family. 🇮🇳❤️ pic.twitter.com/gAKXH5dvUS
— Arshdeep Singh (@arshdeepsinghh) July 4, 2024
हार्दिक पंड्या ने शेयर कीं तस्वीरें
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल के अंतिम ओवरों में पासा पलट गेंदबाजी करने वाले हरफनमौला हार्दिक पंड्या कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर की हैं।
Such a privilege to meet our honourable Prime Minister Shri @narendramodi Ji. Thank you for hosting us sir 🇮🇳 pic.twitter.com/2YYGpGOLE5
— hardik pandya (@hardikpandya7) July 4, 2024
मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक होगी विजय परेड
मुंबई में भारतीय क्रिकेट टीम की विजय परेड का मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक आयोजन किया जाएगा, जहां टीम के सम्मान में भव्य आयोजन किया जाएगा।
महाराष्ट्र विधान भवन में 4 खिलाड़ियों का सम्मान
इसी क्रम में विश्व विजेता टीम चार खिलाड़ियों को महाराष्ट्र विधान भवन में सम्मानित किया जाएगा। राज्य विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गुरुवार को सदन में यह जानकारी दी। सम्मानित किए जाने वाले मुंबई के चार खिलाड़ियों मे कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं।