1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. BCCI ने कप्तानों की सहमति के बाद IPL 2025 में लार के इस्तेमाल पर हटाया प्रतिबंध
BCCI ने कप्तानों की सहमति के बाद IPL 2025 में लार के इस्तेमाल पर हटाया प्रतिबंध

BCCI ने कप्तानों की सहमति के बाद IPL 2025 में लार के इस्तेमाल पर हटाया प्रतिबंध

0
Social Share

मुंबई, 20 मार्च। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के ज्यादातर कप्तानों की सहमति के बाद आगामी चरण में गेंद पर लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटा दिया है।  बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘लार पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। बैठक में मौजूद अधिकतर कप्तान इस कदम के पक्ष में थे।’

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोविड-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की सदियों पुरानी प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था और बाद में 2022 में विश्व संस्था ने इस प्रतिबंध को स्थायी कर दिया था।

आईपीएल ने भी कोविड-19 महामारी के बाद लीग में खेल की शर्तों में आईसीसी प्रतिबंध को शामिल किया, लेकिन इसके दिशानिर्देश खेल की संचालन संस्था के दायरे से बाहर हैं। फिलहाल बीसीसीआई के इस ताजा फैसले से आईपीएल कोविड-19 महामारी के बाद लार के उपयोग को फिर से शुरू करने वाला पहला बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट बन गया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code