1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. बीसीसीआई ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए दी हरी झंडी, पीएम मोदी 24 मार्च को कर सकते हैं शिलान्यास
बीसीसीआई ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए दी हरी झंडी, पीएम मोदी 24 मार्च को कर सकते हैं शिलान्यास

बीसीसीआई ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए दी हरी झंडी, पीएम मोदी 24 मार्च को कर सकते हैं शिलान्यास

0
Social Share

वाराणसी, 15 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का रास्ता लगभग साफ हो गया है। इस क्रम में वाराणसी आए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दो दिनों के मंथन के बाद स्टेडियम निर्माण को लेकर हरी झंडी दे दी। बोर्ड के दोनों शीर्ष पदाधिकारियों ने बुधवार को कमिश्नर कौशल राज शर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर पार्किंग से लेकर स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्तावित चाहरदीवारी तक का निरीक्षण किया।

पार्किंग की सुविधा से लेकर रास्तों पर क्या व्यवस्था होनी चाहिए, इसको भी देखा। साथ ही 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के दौरान शिलान्यास के लिए भी तैयारियां लगभग पूरी मानी जा रही हैं।

400 करोड़ की लागत से बनेगा स्टेडियम, 30 हजार दर्शक क्षमता

लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित इस क्रिकेट स्टेडियम के लिए 32 एकड़ भूमि को अधिग्रहित किया जाना है। इस क्रिकेट स्टेडियम में 30,000 से अधिक दर्शकों के बैठने की सुविधा के साथ ही इंटरनेशनल मानकों को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम के डिजाइन को तैयार करने की पूरी प्लानिंग की गई है।

पूर्वांचल के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए भी विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी

स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के साथ ही वाराणसी समेत पूर्वांचल के खिलाड़ियों को यहां पर ट्रेनिंग के लिए भी विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की तरह बनाने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। स्टेडियम में खिलाड़ियों के प्रैक्टिस करने के लिए प्रैक्टिस ग्राउंड, ड्रेसिंग रूम, हॉस्टल जैसी सभी सुविधाओं के इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही डे-नाइट मैच हो सके, इसका इंतजाम भी किया जाएगा।

ग्राउंड में ड्रेनेज सिस्टम की बेहतर व्यवस्था की जाएगी, जिससे मूसलाधार बारिश में भी पिच और आउटफील्ड को जल्द सुखाया जा सके। इसके अलावा ग्राउंड में बेहतरीन लाइटिंग सिस्टम का भी इंतजाम किया जाएगा। इंटरनेशनल लेवल के इस स्टेडियम का निर्माण हो जाने के बाद पूर्वांचल समेत उत्तर प्रदेश के आसपास के राज्यों के खिलाड़ियों को भी बड़ा तोहफा मिलेगा।

बीसीसीआई और यूपीसीए के बीच इसी हफ्ते हो सकता है कॉन्ट्रैक्ट साइन

वाराणसी विकास प्राधिकरण को स्टेडियम के निर्माण के सुपर विजन की जिम्मेदारी दी जा सकती है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन (यूपीसीए) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच स्टेडियम निर्माण को लेकर इसी सप्ताह कॉन्ट्रैक्ट साइन हो सकता है। जिला प्रशासन भी इसको लेकर एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

हरहुआ से राजातालाब तक बनाई गई रिंग रोड फेज टू के किनारे बनेगा स्टेडियम

यह स्टेडियम हरहुआ से राजातालाब तक बनाई गई रिंग रोड फेज टू के किनारे तैयार करवाया जा रहा है, जिसकी वजह से यातायात के सुगम साधन भी यहां उपलब्ध होंगे। वाराणसी और आसपास के जनपद जैसे प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, कौशांबी, चंदौली, लखनऊ के अलावा बिहार मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल तक के लोगों की पहुंच इस स्टेडियम तक आसानी से हो सकेगी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code