मुंबई, 15 फरवरी। भारत दौरे पर इसी माह आने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इस क्रम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को सीरीज का नया शेड्यूल जारी किया। नए कार्यक्रम के तहत अब श्रीलंकाई टीम पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी और इसके बाद दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का हिस्सा होगी।
🚨 NEWS 🚨: BCCI announces a change in schedule for the upcoming @Paytm Sri Lanka Tour of India. #INDvSL #TeamIndia
More Details 🔽
— BCCI (@BCCI) February 15, 2022
लखनऊ में 24 फरवरी को खेला जाएगा पहला टी20 मैच
बीसीसीआई की ओर से जारी नए कार्यक्रम के अनुसार भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी लखनऊ करेगा जबकि अगले दो मैच धर्मशाला में 26 व 27 फरवरी को खेले जाएंगे। पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिवा-रात्रि होगा।
उल्लेखनीय है कि भारत और श्रीलंका के बीच पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होना था और इसके बाद तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाना थी। भारत और श्रीलंका के बीच जुलाई, 2021 के बाद से यह पहली सीमित ओवरों सीरीज है।
शिखर की अगुआई में पिछले वर्ष श्रीलंका दौरे पर गई थी भारतीय टीम
पिछले वर्ष विराट कोहली का अगुआई में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनिशप फाइनल और तदुपरांत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड गई थी, उसी दौरान शिखर धवन के नेतृत्व में एक टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था। उस दौरान भारत ने तीन मैचों की एक दिनी सीरीज जीती थी जबकि कोरोना की सेंधमारी के बीच तीन मैचों की टी20 सिरीज उसे 1-2 से गंवानी पड़ी थी।