प्रथम टेस्ट : प्रथम प्रवेशी शतकवीर जाकिर हसन की अगुआई में बल्लेबाजों ने बांग्लादेश की हार अंतिम दिन के लिए टाली, भारत जीत से 4 विकेट दूर
चट्टोग्राम, 17 दिसम्बर। पहाड़ सरीखे लक्ष्य (513) का पीछा करने उतरे बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पहली पारी के विपरीत दूसरी पारी में काफी साहस दिखाया। इस क्रम में प्रथम प्रवेशी ओपनर जाकिर हसन के शतकीय प्रयास (100 रन, 224 गेंद, एक छक्का, 13 चौके) का यह नतीजा यह हुआ कि भारत प्रथम क्रिकेट टेस्ट में चौथे ही दिन जीत का वरण नहीं कर सका।
मेजबानों को अंतिम दिन हार से बचने के लिए 241 रनों की दरकार
हालांकि अंतिम दो सत्रों में विकेट गिरे, लेकिन चौथे दिन स्टंप्स उखाड़े गए तो मेजबानों का स्कोर छह विकेट पर 272 रनों तक पहुंचा था। अब बांग्लादेश को अपनी निश्चित प्रतीत हो रही पराजय से बचने के लिए पांचवें व अंतिम दिन और 241 रन बनाने होंगे जबकि टीम इंडिया जीत से सिर्फ चार विकेट दूर है।
Stumps on Day 4⃣ of the first #BANvIND Test!#TeamIndia need four more wickets on the final day👌👌
Bangladesh 272-6 at the end of day's play.
Scorecard ▶️ https://t.co/GUHODOYOh9 pic.twitter.com/wePAqvR70y
— BCCI (@BCCI) December 17, 2022
पहले सत्र में भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं पा सके
जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश ने चौथे दिन बिना क्षति 42 से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो निगाहें भारतीय गेंदबाजों पर ही टिकी थीं कि वे क्या करिश्मा दिखाते हैं। वजह यह थी कि कुलदीप यादव व उनके साथी गेंदबाजों ने पहली पारी में मेजबानों को सिर्फ 150 रनों पर बिखेर दिया था। लेकिन ओपनरद्वय नजमुल हुसैन शांतो (67 रन, 156 गेंद, सात चौके) व जाकिर हसन ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी से पहले सत्र में मेहमान गेंदबाजों को तरसा कर रख दिया। इस कड़ी में लंच हुआ तो स्कोर बोर्ड पर 42 ओवरों में बिना क्षति 119 रन टंग चुके थे।
नजमुल व जाकिर की शतकीय भागीदारी 124 पर टूटी
फिलहाल नजमुल व जाकिर के बीच 277 गेंदों पर हुई 124 रनों की भागीदारी लंच के बाद पांचवें ओवर में टूट गई, जब उमेश यादव ने नजमुल को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद जाकिर हसन ने यासिर अली (5) व लिट्टन दास (19) के साथ मिलकर चाय तक स्कोर 71 ओवरों में तीन विकेट पर 176 तक पहुंचाया। यासिर को जहां अक्षर पटेल ने निबटाया वहीं पहली पारी में पांच शिकार करने वाले कुलदीप ने चाय के ठीक पहले लिट्टन दास को चलता किया।
जाकिर ने पहले ही टेस्ट में जड़ा शतक
खैर, तारीफ के पात्र रहे जाकिर हसन, जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में शतक जमाकर दम लिया। हालांकि चाय के बाद शतक पूरा करते ही जाकिर को अश्विन ने 208 के कुल स्कोर पर विराट कोहली से कैच करा दिया।
इसके बाद दूसरी नई गेंद से अक्षर पटेल (3-50) ने त्वरित अंतराल पर दो विकेट निकाले (6-238)। लेकिन कप्तान शाकिब अल हसन (नाबाद 40 रन, 69 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने मेहदी हसन मिराज (नाबाद नौ रन) के साथ अटूट 34 रनों की साझेदारी से दिन निकाल दिया।