बैंकिंग शेयरों ने थामी शेयर बाजार की गिरावट, दोनों संवेदी सूचकांक अच्छी बढ़त के साथ बंद
मुंबई, 28 जनवरी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये की कीमत मे लगातार गिरवाट के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्तीय प्रणाली में नकदी डालने का फैसला किया, जिससे भारतीय शेयर बाजार में बैंकिंग और ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों में भारी खरीदारी हुई। इसका नतीजा यह हुआ कि पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के बाद मंगलवारको दोनों प्रमुख शेयर सूचकांक – सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेंक्स 535.24 अंक चढ़कर 75,901.41 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 535.24 अंक या 0.71 प्रतिशत चढ़कर 75,901.41 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 1,146.79 अंक या 1.52 प्रतिशत बढ़कर 76,512.96 अंक के उच्चस्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स की 30 कम्पनियों में 19 के शेयर लाभ में रहे जबकि 11 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 128.10 अंक की बढ़त
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 128.10 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 22,957.25 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 308.8 अंक या 1.35 प्रतिशत चढ़कर 23,137.95 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 25 लाल निशान में रहे।
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और भारती एयरटेल में उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की गई।
दूसरी ओर सन फार्मास्युटिकल, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एशियन पेंट्स में गिरावट देखी गई। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत बढ़कर 77.56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।