बांग्लादेशी गृह मंत्री का आश्वासन – देश में हर कीमत पर साम्प्रदायिक सद्भाव की रक्षा की जाएगी
ढाका, 19 अक्टूबर। बांग्लादेश में पिछले हफ्ते से कुछ स्थानों पर अल्पसंख्यक हिन्दू सम्प्रदाय के खिलाफ हिंसा की खबरों के बीच गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने आश्वस्त किया है कि देश में हर कीमत पर साम्प्रदायिक सद्भाव की रक्षा की जाएगी।
असादुज्जमां ने एक साक्षात्कार में कहा कि जांच जारी है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। स्थिति पर नियंत्रण के क्रम में सैंकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस काररवाई में चार दंगाई भी मारे गए हैं।
गृह मंत्री ने कहा यह कृत्य देश की छवि को कलंकित करने के उद्देश्य से किया गया है और उपद्रवियों को उनके उद्देश्य में सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सभी संबंधित अधिकारियों को दंगा पीडितों तक आवश्यक सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
देश के भिन्न हिस्सों में 71 मामले दर्ज, अब तक 450 लोग गिरफ्तार
इस बीच बांग्लादेश में पिछले पांच दिनों के दौरान पूजा स्थलों, मंदिरों, हिन्दू घरों और व्यवसायों पर हमलों और हिन्दुओं के सबसे बड़े त्यौहार दुर्गा पूजा के बीच सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने के आरोप में देश के देश के विभिन्न हिस्सों में 71 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 450 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मुख्यालय के सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) मोहम्मद कमरुज्जमां ने एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी व आपराधिक मामलों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि अभियान जारी है।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की पुलिस कर रही निगरानी
एक अन्य बयान में पुलिस मुख्यालय ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर अस्थिरता पैदा करने की साजिशों के खिलाफ सभी को आगाह किया। बयान के अनुसार, संबंधित पुलिस इकाई अफवाहों के लिए सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है, जिसमें लोगों से तथ्य-जांच के बिना किसी भी चीज पर भरोसा नहीं करने का आग्रह किया गया है।
फेनी और रंगपुर सहित सात जिलों के पुलिस अधीक्षक स्थानांतरित
बांग्लादेश सरकार ने सख्ती के क्रम में ही सोमवार को फेनी और रंगपुर जिलों सहित सात पुलिस अधीक्षकों को स्थानांतरित कर दिया है। चट्टोग्राम के पुलिस उपायुक्त का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। चट्टोग्राम और फेनी में दुर्गापूजा के दौरान साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाओं में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय प्रभावित हुआ था, वहीं रंगपुर में रविवार की रात को हिंसा और लूट की घटनाओं की जानकारी मिली थी।