बांग्लादेशी क्रिकेट टीम चेन्नई पहुंची, कप्तान नजमुल हसन ने भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का जताया भरोसा
चेन्नई, 15 सितम्बर। पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज में मिली 2-0 की ऐतिहासिक जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज बांग्लादेशी क्रिकेट टीम रविवार को अपराह्न चेन्नई पहुंची। कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज में अपनी टीम से अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताया।
ढाका से चेन्नई के लिए उड़ान भरने से पहले नजमुल ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा ‘यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण श्रृंखला होगी। एक अच्छी श्रृंखला (बनाम पाकिस्तान) के बाद निश्चित रूप से टीम और देश के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है। प्रत्येक श्रृंखला एक अवसर है। हम दोनों मैच जीतने के लिए खेलेंगे।’
Bangladesh Team arrive in Chennai for the first Test of their ICC WTC series against India.#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #INDvsBAN pic.twitter.com/wBwapu3jep
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 15, 2024
उल्लेखनीय है कि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) तालिका में शीर्ष पर है, लेकिन बांग्लादेशी कप्तान का मानना है कि मैच का प्रदर्शन रैंकिंग पर निर्भर नहीं होता और यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी टीम उन पांच दिनों के दौरान कैसा प्रदर्शन करती है। नजमुल ने कहा, ‘रैंकिंग में उनकी टीम हमसे काफी आगे है लेकिन हमने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारी श्रृंखला अच्छी रही है। हमारा लक्ष्य पांच दिनों तक अच्छा खेलना होगा।’
चेन्नई में 19 सितम्बर से होगा पहला टेस्ट
भारत व बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज चेन्नई में 19 सितम्बर से शुरू होगी जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितम्बर से कानपुर में होगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। ये मैच क्रमशः ग्वालियर (छह अक्टूबर), नई दिल्ली (नौ अक्टूबर) और हैदराबाद (12 अक्टूबर) में होंगे।
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमरा व यश दयाल।
बांग्लादेश टीम : नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक।