बांग्लादेश में तख्तापलट के डेढ़ वर्ष बाद संसदीय चुनाव की तारीख घोषित : 12 फरवरी को वोटिंग, CEC ने की खास अपील
ढाका, 11 दिसम्बर। पूर्वी पड़ोसी देश बांग्लादेश में संसदीय चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन ने गुरुवार की शाम घोषणा की कि देश में 13वां संसदीय चुनाव अगले वर्ष 12 फरवरी को होगा।
देखा जाए तो यह चुनाव पूर्व पीएम शेख हसीना के तख्तापलट के डेढ़ वर्ष बाद हो रहा है। पिछले वर्ष पांच अगस्त को हुए तख्तापलट के बाद शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ गई थीं। इसके बाद आठ अगस्त, 2024 से मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार चल रही है। टेलीविजन पर देश को संबोधित करते हुए CEC नसीरुद्दीन ने यह घोषणा की और कहा कि बांग्लादेश पूरी दुनिया को यह दिखाने के लिए तैयार है कि वह ‘स्वतंत्र और लोकतांत्रिक चुनाव’ करा सकता है।
CEC ने लोगों से की खास अपील
उन्होंने नागरिकों से फेक न्यूज और अफवाहों से सावधान रहने की अपील की और इसे चुनावों से पहले एक बड़ी चुनौती बताया। CEC ने पुष्टि की कि आम चुनाव और जुलाई चार्टर रेफरेंडम के लिए वोटिंग 12 फरवरी को एक साथ होगी। कुल 300 संसदीय सीटों पर चुनाव होंगे। उन्होंने का कि विदेश में रहने वाले बांग्लादेशी कल से 25 दिसम्बर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
शेख हसीना की पार्टी चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाएगी
हालांकि संसदीय चुनाव में हसीना की पार्टी हिस्सा नहीं ले पाएगी। बांग्लादेश की सबसे बड़ी पार्टी अवामी लीग का पंजीकरण चुनाव आयोग ने मई 2025 में निलंबित कर दिया था। पार्टी के बड़े नेताओं को अंतरिम सरकार गिरफ्तार कर चुकी है। अवामी लीग चुनाव लड़ने और राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।
चुनाव का कार्यक्रम
बांग्लादेश चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, इस चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 29 दिसम्बर, 2025 है। नामांकन पत्रों की की जांच 30 दिसम्बर, 2025 से 4 जनवरी, 2026 तक की जाएगी। रिटर्निंग अधिकारियों के फैसलों के खिलाफ अपील दायर करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी, 2026 है। चुनाव आयोग इन अपीलों पर 12 जनवरी, 2026 और 18 जनवरी, 2026 के बीच फैसला करेगा। उम्मीदवारों के पास अपना नॉमिनेशन वापस लेने के लिए 20 जनवरी, 2026 तक का समय होगा।
