1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. बाबर एक विदेशी आक्रांता था, बलात्कारी था…, ओवैसी के बयान पर महंत राजूदास का पलटवार
बाबर एक विदेशी आक्रांता था, बलात्कारी था…, ओवैसी के बयान पर महंत राजूदास का पलटवार

बाबर एक विदेशी आक्रांता था, बलात्कारी था…, ओवैसी के बयान पर महंत राजूदास का पलटवार

0
Social Share

लखनऊ, 6 नवंबर। राम मंदिर को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने पलटवार करते कहा कि बाबर एक विदेशी आक्रांता था, आक्रमणकारी था, लुटेरा था, बलात्कारी था, बाबर से इतना प्रेम क्यों?

बता दें ओवैसी ने बाबरी विध्वंस के लिए आरएसएस और बीजेपी की तरह ही कांग्रेस को भी जिम्मेदार बताया था, जिसपर महंत राजूदास ने कहा कि कांग्रेस की वजह से ही इतने सालों तक रामलला को टैंट में रहना पड़ा। कांग्रेस चाहती तो बहुत पहले ही इस विवाद का हल निकल चुका होता। ओवैसी का बाबर प्रेम ठीक नहीं है।

महंत राजूदास ने ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बाबर एक विदेशी आक्रांता था, आक्रमणकारी था, लुटेरा था, बलात्कारी था, बाबर से इतना प्रेम क्यों? बाबर कोई इस्लाम का रहनुमा तो था नहीं, बाबर एक बलात्कारी था, तो फिर उससे इतना प्यार। बलात्कारी को अगर धर्म से जोड़कर देखा जाए तो इसे इस्लाम में थूकना ज्यादा अच्छा है।

  • कांग्रेस पर भी किया तीखा हमला

महंत राजूदास ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि अगर बात कांग्रेस के योगदान की है, तो कांग्रेस में थोड़ा बहुत योगदान पूर्व पीएम नरसिम्हा राव जी का है। बाकी कांग्रेस का इसमें कोई योगदान नहीं है, वो तो कोर्ट का फैसला आने के बाद भी कोर्ट में गए और कहा कि अगर अभी रामजन्मभूमि मंदिर बनेगा तो बीजेपी को चुनाव में फायदा मिलेगा, इसलिए अभी भूमिपूजन न हो। इससे पहले इस मामले में 17-17 वकील मंदिर के विरोध में खड़े कर दिए है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code