
दलित युवती के साथ हैवानियत पर सियासत – प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूट कर रोने लगे अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद
अयोध्या, 2 फरवरी। अयोध्या में दो दिनों से लापता युवती की नग्न लाश मिलने के बाद सियासत तेज हो गई है। इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव का ट्वीट सामने आने के बाद अयोध्या से उनकी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के फूट-फूट कर रोने का वीडियो सामने आया है।
रोते-रोते प्रभु श्रीराम की गुहार लगाने लगे सपा सांसद
सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को इस घटना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। वह मीडिया के सामने अचानक जोर-जोर से रोने लगे। समर्थक उन्हें समझाते रहे। इस बीच वह माथा पीटकर कर सांसद प्रभु श्रीराम की गुहार लगाने लगे। वह बार-बार कहते रहे – ‘हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहां हो?….कहां हो…. कहां हो. सीता मईया कहां हो?’ उनके समर्थक उन्हें ढांढस बंधाने में जुट गए। समर्थकों ने कहा, ‘आप बिटिया की लड़ाई लड़ेंगे और उसको न्याय मिलेगा।’
‘लोकसभा में मोदी के सामने बात रखेंगे, न्याय न मिला तो इस्तीफा दे देंगे‘
सांसद ने रोते हुए कहा, ‘देश की बिटियन का का होई…।’ समर्थकों के ढांढस बंधाने पर अपनी भावनाओं पर काबू करते हुए सपा सांसद ने कहा, ‘हमें जाने दो दिल्ली, लोकसभा में जाने दो, मोदी के सामने हम बात रखेंगे। न्याय न मिला तो हम लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे। हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। इतिहास क्या कहेगा? कैसे बिटिया के साथ ये हो गया…अरे राम हो…।’
#WATCH | SP MP Awadhesh Prasad breaks down as he addresses a press conference on the incident wherein the body of a girl, who was missing for 3 days, was found in a field in Ayodhya.
He says, “Let me go to Lok Sabha, I will speak with PM Modi. If justice is not served, I will… pic.twitter.com/8SvPUYaArR
— ANI (@ANI) February 2, 2025
सपा सांसद इस घटना को निर्भया कांड से भी गंभीर मामला बताया। इसके साथ ही धार्मिक मान्यता से अंतिम संस्कार न होने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर सवाल उठाया। उन्होंने युवती के परिवारीजनों को सुरक्षा और दोषियों को पकड़कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
योगी आदित्यनाथ बोले – सपा नौटंकी कर रहे
इस बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद के रोने पर सीएम योगी ने मिल्कीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मंच से कहा, ‘सांसद यहां जो ड्रामा कर रहे हैं, उसे आप देखेंगे, जब जांच पूरी हो जाएगी और जब सच्चाई सामने आएगी तो इसमें भी कोई समाजवादी पार्टी का व्यक्ति शामिल होगा।’
ये है मामला
गौरतलब है कि अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सुनसान क्षेत्र की झाड़ियों में शनिवार को एक युवती का शव मिला। युवती अपने घर से कुछ दूर नाले के बगल झाड़ियों के बीच निर्वस्त्र हाल में पड़ी थी। हत्या की आशंका पर पुलिस ने शव का तीन डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया। घटनास्थल की एफएसएल से भी जांच कराई गई।
युवती पिछले दो दिन से लापता थी। उसके पिता की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी थी। परिजनों ने हत्या के साथ रेप की भी आशंका जताई है। पुलिस के साथ खोजबीन में जुटे परिजनों को शुक्रवार को सुनसान क्षेत्र में लापता युवती के कपड़े मिले थे। पास ही देशी शराब का खाली पाउच और प्लास्टिक के तीन गिलास भी मिले थे। शनिवार की सुबह घर से थोड़ी दूर नाले के बगल झाड़ियों के बीच युवती का शव मिला।
मृतका के पिता का कहना है कि उसके शरीर पर कपड़ा नहीं था। चेहरे से लेकर सीने तक नोच-खरोंच के निशान और घाव थे। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों का मजमा लग गया। सीओ अयोध्या समेत अन्य पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही विभिन्न दलों के नेता और जनप्रतिनिधि भी आए। पुलिस ने मौका-मुआयना के बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम बुलाकर मौके से सैंपल भी कलेक्ट कराए हैं।
अखिलेश यादव ने भी उठाए सवाल
अयोध्या में युवती के साथ हुई घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी दुख जताते हुए सवाल उठाया है। सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर शनिवार को एक पोस्ट में उन्होंने लिखा – ‘ये बेहद दुःखद खबर है कि अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां (सरदार पटेल वार्ड) में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आंखें फोड़ दी गई हैं, उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है।’
ये बेहद दुःखद ख़बर है कि अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां (सरदार पटेल वार्ड) में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है। प्रशासन ने तीन दिन पहले ही अगर परिवार की सूचना पर ध्यान दिया होता तो… pic.twitter.com/NCioRPhQ7a
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 1, 2025
पीड़ित परिवार को तत्काल एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए
अखिलेश ने पोस्ट में लिखा, ‘प्रशासन ने तीन दिन पहले ही यदि परिवार की सूचना पर ध्यान दिया होता तो बच्ची की जान बचायी जा सकती थी। हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि जो दोषी हैं और जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है, उन सबके खिलाफ कठोरतम काररवाई की जाए और पीड़ित परिवार को तत्काल एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए।’
पुलिस का कथन
वहीं अयोध्या के एसएसपी राजकरण नय्यर ने बताया कि 31 जनवरी को दर्शन नगर चौकी में एक सूचना मिली थी, जहां एक लड़की द्वारा बताया गया था कि 30 जनवरी की रात वह अपनी बहन के साथ सोई थी और जब वह उठी तो उसकी बहन उसके साथ नहीं थी। सूचना पाते ही पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया और लड़की की खोज के लिए दो टीमों का गठन किया गया था। शनिवार सुबह जानकारी मिली कि लड़की का शव एक खेत में मिला है। सभी सबूत इकट्ठे कर लिए गए हैं। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।