भारतीय रेलवे ने दी सहूलियत : बुकिंग विंडो की भीड़ से बचें और मोबाइल पर यूटीएस से बनाएं रेलवे का जनरल टिकट
मुरादाबाद, 16 जून। भारतीय रेलवे अनारक्षित टिकट के लिए विभिन्न स्टेशनों की बुकिंग विंडो पर लगने वाली भीड़ को कम करने के क्रम में आधुनिक तकनीक विकसित कर रही है। इस दौरान होने वाली आपाधापी से बचने व यात्रियों की सुविधा के लिए क्रिस ने यूटीएस के एप को अपडेट किया है। इस एप से आप अपने मोबाइल पर आसानी के साथ साधारण टिकट पा सकते हैं।
दरअसल, स्टेशनों पर बुकिंग विंडो की लंबी कतार से बचते हुए साधारण टिकट के लिए किसी यात्री को अपने मोबाइल फोन में अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) का एप डाउनलोड करना और टिकट पा लें। नए एप में तमाम सुविधाएं जोड़ी गई हैं। मसलन, नई तकनीक पूरी तरह से डिजिटल होने से कागज की बचत होगी। साथ ही यात्री को अपने टिकट संभालने की जरुरत नहीं पड़ेगी। उसका टिकट मोबाइल में रहेगा। टिकट चेकिंग में यात्री अपना मोबाइल में उसे कही भी दिखा सकेगा।
सीनियर डीसीएम मुरादाबाद, सुधीर सिंह ने इस संदर्भ में बताया कि जनरल टिकट के लिए विंडो पर लाइन में लगने की अब जरूरत नहीं होगी। मोबाइल फोन में यूटीएस एप डाउनलोड कर जनरल टिकट बनवा सकेंगे।
एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद टिकट बना सकेंगे
एंड्राएड मोबाइल पर यूटीएस एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड होते ही आपको नाम, मोबाइल नंबर आदि भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन होते ही आप अपने फोन पर ही कहीं से कही तक जनरल टिकट बना सकते है। यात्रा टिकट के लिए डिजिटल भुगतान के विकल्प होंगे। जैसे – रेल वॉलेट, डेबिट व क्रेडिट कार्ड, नेटबैकिंग, यूपीआई व ई वॉलेट।
यूटीएस एप के फायदे
- टिकट के लिए कतार में लगना नहीं होगा।
- कागज रहित व पर्यावरण के अनुकूल।
- एक बार टिकट बुक होने के बाद इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी टीटीई को टिकट दिखाने की सुविधा।
- टिकट व्यवस्था कैशलेस, डिजिटल पेमेंट की सुविधा।
- रेल वॉलेट प्रयोग पर ग्राहक को रिचार्ज पर 3 फीसदी बोनस।