पेरिस ओलम्पिक : अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में पहुंचे, महिला टेटे टीम की श्रेष्ठ शुरुआत
पेरिस, 5 अगस्त। भारतीय धावक अविनाश साबले ने पेरिस ओलम्पिक खेलों में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में जगह बना ली है। स्टेड डी फ्रांस में सोमवार को साबले दूसरी हीट में 8:15.43 समय के साथ पांचवें स्थान पर रहे। प्रत्येक हीट के शीर्ष पांच एथलीटों ने आठ अगस्त को प्रस्तावित फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
🇮🇳 𝗕𝗿𝗶𝗹𝗹𝗶𝗮𝗻𝘁 𝗽𝗲𝗿𝗳𝗼𝗿𝗺𝗮𝗻𝗰𝗲 𝗳𝗿𝗼𝗺 𝗔𝘃𝗶𝗻𝗮𝘀𝗵 𝗦𝗮𝗯𝗹𝗲! A superb effort from Avinash Sable in the men's 3000m steeplechase event to finish in the top 5 in his heat and secure his spot in the final.
🏃 He finished at 5th with a timing of 8:15.43.
⏰ He… pic.twitter.com/HHueUZNI3d
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 5, 2024
साबले ने शुरुआत में ही अपनी रेस में बढ़त बना ली और पहले ढाई मिनट तक आगे रहे, लेकिन फिर केन्या के अब्राहम किवियोट और इथियोपिया के सैमुअल फीरवु ने आगे आ गए। आधी रेस पूरी होने पर भारतीय स्टीपलचेज धावक को जापान के रयुजी मियुरा ने ओवरटेक किया और वह चौथे स्थान पर आ गए। छह मिनट बाद साबले दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे, लेकिन वह फिसल गए और कुछ ही देर में पांचवें स्थान पर आ गए।
करिअर में पहली बार ओलम्पिक फाइनल में पहुंचे साबले
अंतिम चरण में, पीछे चल रहे एथलीटों से काफी दूरी होने के कारण उन्हें धीमे होने का मौका मिला और उन्होंने अपने करिअर में पहली बार ओलम्पिक फाइनल में जगह बनाई। टोक्यो 2020 में साबले अपनी हीट में सातवें स्थान पर रहे और सभी हीट में सबसे तेज गैर-क्वालीफायर थे।
🗓 𝗗𝗔𝗬 𝟭𝟭 𝗮𝗻𝗱 𝗮 𝗹𝗼𝘁 𝗼𝗳 𝗶𝗺𝗽𝗼𝗿𝘁𝗮𝗻𝘁 𝗲𝘃𝗲𝗻𝘁𝘀 𝗶𝗻 𝘀𝘁𝗼𝗿𝗲! As we move on to day 11 of #Paris2024, here are some key events lined up for tomorrow 👇
💪 India's golden boy, Neeraj Chopra begins his campaign in the men's javelin throw event alongside… pic.twitter.com/3Iloi5lrYA
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 5, 2024
29 वर्षीय साबले इस स्पर्धा में भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी हैं और इस वर्ष जुलाई में पेरिस डायमंड लीग मीटिंग में 8:09.91 का समय लेकर छठे स्थान पर रहे थे। उन्होंने 8:15.00 के सीधे प्रवेश मानक को पूरा कर पेरिस 2024 के लिए क्वालीफाई किया था। साबले ने 2023 में पोलैंड में क्रोजो डायमंड लीग में 8:11.63 के समय के साथ छठे स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया था।
🇮🇳 𝗞𝗶𝗿𝗮𝗻 𝗣𝗮𝗵𝗮𝗹 𝗺𝗼𝘃𝗲𝘀 𝗶𝗻𝘁𝗼 𝘁𝗵𝗲 𝗿𝗲𝗽𝗲𝗰𝗵𝗮𝗴𝗲 𝗿𝗼𝘂𝗻𝗱! Following her finish outside the top 3 in her heat, Kiran Pahal will now compete in the repechage round where she will have another chance to qualify for the semi-final.
🏃♀ She finished at 7th… pic.twitter.com/tfQ6cExqoz
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 5, 2024
किरण पहल महिलाओं की 400 मीटर हीट में सातवें स्थान पर रहीं
वहीं किरण पहल महिलाओं की 400 मीटर हीट में 52.51 सेकेंड के साथ सातवें स्थान पर रहीं। केवल शीर्ष तीन एथलीटों के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ वह मंगलवार को होने वाले रेपेचेज राउंड में शामिल होंगी। प्रत्येक रेपेचेज हीट में शीर्ष पर रहने वाली एथलीट और साथ ही दो सबसे तेज एथलीट सेमीफाइनल में शामिल होंगी। 24 वर्षीय पहल का इस स्पर्धा में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 50.92 सेकेंड है, जो उन्होंने इस वर्ष जून में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हासिल किया था।
🇮🇳💔 𝗛𝗲𝗮𝗿𝘁𝗯𝗿𝗲𝗮𝗸 𝗳𝗼𝗿 𝗔𝗻𝗮𝗻𝘁𝗷𝗲𝗲𝘁 𝗮𝗻𝗱 𝗠𝗮𝗵𝗲𝘀𝗵𝘄𝗮𝗿𝗶! A very good effort from them in the Bronze medal match, but unfortunately, they just narrowly missed out on the Bronze medal by one point.
🔫 Final score: India 43 – 44 China
👏 A great effort… pic.twitter.com/EaE89AEc6y
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 5, 2024
महेश्वरी-नरूका की स्कीट टीम पोडियम फिनिश नहीं कर सकी
अन्य स्पर्धाओँ की बात करें तो शूटर महेश्वरी चौहान व अनंतजीत सिंह नरुका स्कीट मिश्रित टीम पोडियम में जगह बनाने से चूक गए और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के खिलाफ कांस्य पदक प्रतियोगिता में उन्हें एक अंक से हार मिली। इसके साथ ही पेरिस 2024 में भारत का शूटिंग अभियान तीन कांस्य पदकों के साथ समाप्त हो गया।
पहलवान निशा दहिया चोट के चलते क्वार्टर फाइनल में मायूस
भारतीय पहलानों ने भी सोमवार को अपना अभियान शुरू किया। इस क्रम में अपने ओलम्पिक डेब्यू पर निशा दहिया ने राउंड ऑफ 16 में पूर्व यूरोपीय चैंपियन तेतियाना सोवा को हराया। लेकिन क्वार्टरफाइनल के दूसरे राउंड में चोट लगने के कारण उन्हें डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया की पाक सोल गम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
पाल नौकायन : विष्णु सरवनन व नेत्रा कुमानन मेडल रेस से बाहर
उधर भारतीय सेलर विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन अपनी-अपनी स्पर्धाओं में मेडल रेस में जगह नहीं बना सके। पुरुषों की डिंगी में एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता सरवनन आठ रेस के बाद 114 के नेट स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहे। दूसरी ओर नेत्रा नौ रेस के बाद 155 के नेट स्कोर के साथ 21वें स्थान पर रहीं। उन्होंने शुरूआती रेस में छठे स्थान पर रहकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखने में असफल रहीं।
🇮🇳 𝗘𝗻𝗱 𝗼𝗳 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮'𝘀 𝗰𝗮𝗺𝗽𝗮𝗶𝗴𝗻 𝗶𝗻 𝘀𝗮𝗶𝗹𝗶𝗻𝗴! Vishnu Saravanan and Nethra Kumanan saw their respective campaigns end in the men's and women's dinghy events today.
👏 A good performance from both of them as Vishnu finished 18th and Nethra finished 21st in… pic.twitter.com/u1JGJm0rlI
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 5, 2024
महिला टेबल टेनिस टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंची
इस बीच टेबल टेनिस टीम स्पर्धाओं में पहली बार उतरीं भारतीय महिला खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ की भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में रूमेनिया के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की।
🇮🇳🙌 𝗣𝗲𝗿𝗳𝗲𝗰𝘁 𝘀𝘁𝗮𝗿𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮! The Indian women's table tennis team got their #Paris2024 campaign off to a winning start, defeating 4th seed, Romania, in the round of 16.
🏓 After India took the lead in the first two games, Romania managed to come back strong… pic.twitter.com/cRCyG5kEyi
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 5, 2024
टीम इवेंट के पहले रबर में श्रीजा अकुला व अर्चना कामथ की जोड़ी ने रूमेनियाई एडिना व समारा की जोड़ी को 3-0 से शिकस्त देकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद दुनिया की 28वें नंबर की पैडलर मनिका बत्रा ने पहले एकल में यूरोपीय चैम्पियन व विश्व नंबर 10 बर्नाडेट स्जोक्स के खिलाफ 11-5, 11-7, 11-7 (3-0) से शानदार जीत दर्ज की।
तीसरे रबर में श्रीजा अकुला को समारा के हाथों 2-3 (11-8, 4-11, 11-7, 6-11, 8-11) से हार मिली। वहीं चौथे रबर में अर्चना कामथ को बर्नाडेट ने 3-1 से हराकर मुकाबला 2-2 कर दिया। फिलहाल मनिका बत्रा ने पांचवें और अंतिम रबर में एडिना डियाकोनू को 11-5, 11-9, 11-9 से हराकर भारत की रोमांचक जीत सुनिश्चित की।