यूपी चुनाव : सातवें व अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक औसतन 54.18 फीसदी मतदान, चंदौली सबसे आगे, आजमगढ़ फिसड्डी
लखनऊ, 7 मार्च। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत सातवें और अंतिम चरण के लिए सोमवार को जारी मतदान में शाम पांच बजे तक औसतन 54.18 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने यह जानकारी उपलब्ध कराई।
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में 52.95 फीसदी वोटिंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान के लिए निर्धारित शाम छह बजे तक की अवधि से एक घंटे पूर्व तक सबसे ज्यादा 59.54 फीसदी वोटिंग चंदौली जिले में दर्ज की गई जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में सबसे कम 52.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी उम्मीद के विपरीत इस अवधि तक 52.95 फीसदी ही मतदान हो सका था।
नौ जिलों की 54 जिलों में सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग का आंकड़ा पूर्वाह्न नौ बजे तक 8.58 फीसदी, पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.55 फीसदी, अपराह्न एक बजे तक 35.51 फीसदी और अपराह्न तीन बजे तक 46.40 फीसदी रहा।
75 महिलाओं सहित 613 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी
अंतिम चरण में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र जिलों में कुल 75 महिलाओं सहित 613 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें योगी सरकार छह मंत्रियों के अलावा अन्य दलों के कई दिग्गजों और बाहुबली नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लही है।
पिछली बार कांग्रेस इस क्षेत्र में खाता तक नहीं खोल सकी थी
उल्लेखनीय है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 54 सीटों में से भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 36 सीटें मिली थीं। इसमें भाजपा को 29, अपना दल (एस) को चार और सुभासपा को तीन सीटें मिली थीं। सपा के खाते में 11 सीटें और बसपा ने छह सीटों में जीत हासिल की थी और निषाद पार्टी के खाते में एक सीट आई थी। कांग्रेस यहां खाता भी नहीं खोल सकी थी।
10 मार्च को सभी 5 चुनावी राज्यों के परिणाम आएंगे
यूपी के सातवें व अंतिम चरण के साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। अब 10 मार्च को यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा व मणिपुर में एक साथ मतगणना शुरू होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।