ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश ने बीच में रद कराया
लाहौर, 28 फरवरी। पाकिस्तान में बारिश के चलते मौजूदा ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का एक और मैच रद करना पड़ा। इस क्रम में शुक्रवार को अफगानिस्तान टीम निराश हुई, जब दूसरी पारी के दौरान तेज बारिश के चलते गद्दाफी स्टेडियम तर बतर हो गया। इसका नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप बी से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
Australia etch their name in the semi-finals of another ICC event 👊 #ChampionsTrophy pic.twitter.com/q5rrn6aX7P
— ICC (@ICC) February 28, 2025
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सेदिकुल्लाह अटल (85 रन, 95 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) व अजमतुउल्लाह ओमरजई (67 रन, 63 गेंद, पांच छक्के, एक चौका) के अर्धशतकीय प्रयासों से 50 ओवरों में 273 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के नाबाद अर्धशतक (59 रन, 40 गेंद एक छक्का, नौ चौके) की मदद से 12.5 ओवरों में एक विकेट पर तेज 109 रन बनाए थे, तभी बारिश आ धमकी और लगभग पौने दो घंटे इंतजार के बाद मैच रद घोषित कर दिया गया।
Australia advance to the semis 🇦🇺#ChampionsTrophy #AFGvAUS ✍️: https://t.co/17Q04ho1qz pic.twitter.com/G0ZIFeTl78
— ICC (@ICC) February 28, 2025
ग्रुप से दूसरे सेमीफाइनलिस्ट के लिए यह है समीकरण
खैर, मैच रद होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों में चार अंक अर्जित कर अंतिम चार में जगह सुरक्षित कर ली। दक्षिण अफ्रीका के साथ उसका मुकाबला टॉस कराए बिना रद करना पड़ा था जबकि उसने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था। वहीं अफगानिस्तान ने तीन मैचों से तीन अंक अर्जित किए। दक्षिण अफ्रीका (तीन अंक) से हारने के बाद उसने इंग्लैंड को हराया था।
Australia head into the #ChampionsTrophy 2025 semi-finals after an inspiring outing in Lahore 🏏#AFGvAUS
Match highlights 🎥 ➡ https://t.co/4ubQ6kRnf7
— ICC (@ICC) February 28, 2025
अब शनिवार को कराची में इंग्लैंड व दक्षिण अफ्रीका का मैच होना है। यदि दक्षिण अफ्रीका जीता तो वह ग्रुप बी में शीर्ष पर रहते हुए अंतिम चार में पहुंचेगा। वहीं अफगानिस्तान की किस्मत तभी चमक सकती है, बशर्ते दक्षिण अफ्रीका इतने बड़े अंतर से हारे कि उसका नेट रन रेट अफगानिस्तान से भी खराब हो जाए, जो शायद ही होगा। और यदि बारिश से मैच रद हुआ तो भी दक्षिण अफ्रीका चार अंक लेकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगा।
शनिवार का मैच : दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (ग्रुप बी, कराची), भारतीय समयानुसार अपराह्न 2.30 बजे।
