1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. WTC फाइनल : दूसरे दिन भी रहा ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, टीम इंडिया पर फॉलोआन का खतरा
WTC फाइनल : दूसरे दिन भी रहा ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, टीम इंडिया पर फॉलोआन का खतरा

WTC फाइनल : दूसरे दिन भी रहा ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, टीम इंडिया पर फॉलोआन का खतरा

0
Social Share

लंदन, 8 जून। केनिंगटन ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दूसरे दिन गुरुवार को भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा दिखा, जिसने ट्रेविस हेड (163 रन, 174 गेंद, 283 मिनट, एक छक्का, 25 चौके) और स्टीव स्मिथ (121 रन, 268 गेंद, 333 गेंद, 19 चौके) के शतकीय प्रहारों की मदद से अपनी पहली पारी 469 रनों तक पहुंचाई और फिर 151 रनों पर ही पांच शीर्ष बल्लेबाजों को लौटाकर टीम इंडिया को फॉलोआन के खतरे में धकेल दिया। कंगारुओँ से भारत अभी 318 रन पीछे है और फॉलोआन से बचने के लिए रोहित एंड कम्पनी को 118 रनों की दरकार है।

भारत की खराब शुरुआत, 71 रनों पर ही लौट गए थे शीर्ष 4 बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के विशालकाय स्कोर के सामने चाय (2-37) से लगभग पौन घंटे पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की खराब शुरुआत रही और कप्तान रोहित शर्मा (15), शुभमन गिल (13), चेतेश्वर पुजारा (14) और विराट कोहली (14) के रूप में चार शीर्ष बल्लेबाज 71 रनों के योग पर ही पैवेलियन लौट चुके थे। ये चारो विकेट मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और कैमरन ग्रीन ने आपस में बांटे थे।

रहाणे और जडेजा ने 71 रनों की साझेदारी से बिखराव रोका

हालांकि अजिंक्य रहाणे (नाबाद 29 रन, 71 गेंद, चार चौके) और रवींद्र जडेजा (48 रन, 51 गेंद, 84 मिनट, एक छक्का, सात चौके) ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन जोड़कर बिखराव रोका। लेकिन दिन के खेल के अंतिम लम्हों में ऑफ स्पिनर नेथन लियोन ने जडेजा को भी लौटा दिया। स्टंप्स के समय विकेटकीपर श्रीकर भरत पांच रन बनाकर रहाणे का साथ निभा रहे थे। वैसे दूसरे दिन अन्यान्य कारणों से 15 ओवरों का खेल नष्ट हुआ।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के स्कोर में 142 रन जोड़कर बचे सात विकेट गंवाए

इसके पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के स्कोर (3-327) में 142 रन और जोड़कर बाकी बचे सात विकेट गंवाए। मोहम्मद सिराज भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 108 रन देकर चार विकेट चटकाए। शार्दुल ठाकुर (2-83) और मोहम्मद शमी (2-122) ने आपस में चार विकेट बांटे।

ट्रेविस हेड व स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए 285 रनों की भागीदारी

वैसे ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर प्रदान करने में ट्रेविस हेड और 31वां शतक जडने वाले स्मिथ की अहम भूमिका रही, जिन्होंने चौथे विकेट की साझेदारी में 408 गेंदों पर 285 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत की तो 95 रनों से आगे खेलने उतरे स्मिथ ने मो. सिराज के दिन के पहले ओवर में लगातार दो चौकों के साथ इंग्लैंड में अपना सातवां और इस मैदान पर तीसरा शतक पूरा किया।

स्कोर कार्ड

हालांकि 361 रनों के योग पर सिराज ने हेड को भरत के हाथों कैच करा यह भागीदारी तोड़ी तो अन्य कोई बड़ी साझेदारी विकसित नहीं हो सकी और एलेक्स केरी (48 रन, 69 गेंद, 98 मिनट, एक छक्का, सात चौके) टीम के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर साबित हुए। लंच तक स्मिथ सहित ऑस्ट्रेलिया के सात बल्लेबाज 422 के योग पर लौट चुके थे। भारतीय एकादश में शामिल इकलौते स्पिनर रवींद्र जडेजा ने चाय के बाद एलेक्स कैरी के रूप में एकमात्र सफलता अर्जित की।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code