लंदन, 11 जून। द ओवल ग्राउंड पर उम्मीदों के विपरीत भारतीय बल्लेबाज अंतिम दिन तनिक भी दम नहीं दिखा सके और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में टीम इंडिया की दूसरी पारी लंच के पहले ही 234 रनों पर सिमट गई। नतीजा यह हुआ कि 209 रनों की भारी भरकम जीत से ऑस्ट्रेलिया नया विश्व टेस्ट चैंपियन बन बैठा जबकि भारत को लगातार दूसरे वर्ष मायूस होना पड़ा, जिसे पिछले साल पहले संस्करण के फाइनल में न्यूजीलैंड ने शिकस्त दी थी।
The celebrations are on 🎉🇦🇺#WTC23 | #AUSvIND pic.twitter.com/bJrfmiM2Tf
— ICC (@ICC) June 11, 2023
डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास
वस्तुतः ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतकर विश्व क्रिकेट में इतिहास रच दिया। वह आईसीसी की सभी ट्रॉफियां (वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप, डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी) जीतने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं भारतीय टीम पिछले 10 वर्षों से आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।
Cricket World Cup ✅
T20 World Cup ✅
Champions Trophy ✅
World Test Championship ✅The all-conquering Australia have now won every ICC Men's Trophy 🏆 pic.twitter.com/YyzL8NSvTF
— ICC (@ICC) June 11, 2023
भारत ने 444 रनों के दुसाध्य लक्ष्य के सामने रविवार पूर्वाह्न 3-164 से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो उसे जीत के लिए और 280 रनों की दरकार थी जबकि कंगारू खिताब से सात विकेट दूर थे। विराट कोहली व अजिंक्य रहाणे ने चौथे विकेट पर अटूट 71 रनों की साझेदारी से भारत की उम्मीदें भी जगाई थीं।
Australia conquer #WTC23! 🇦🇺🏆
A superb bowling display on Day 5 gives them a resounding win in the Final 👏
Scorecard 📝: https://t.co/wJHUyVnX0r pic.twitter.com/mZxnBnwTmA
— ICC (@ICC) June 11, 2023
फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शुरुआत से ही मैदान पर शिकंजा कस दिया। पिछले शाम के अपने स्कोर में सिर्फ पांच रन जोड़ सके विराट कोहली (49 रन, 78 गेंद, 115 मिनट, सात चौके) दिन के सातवें ओवर में स्कॉट बोलैंड (3-46) के शिकार बने तो नए बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (0) भी दो गेंद बाद लौट गए (5-179)।
पहली पारी में बहुमूल्य अर्धशतकीय पारी से भारत को फॉलोआन से बचाने वाले अजिंक्य रहाणे (46 रन, 108 गेंद, 161 मिनट, सात चौके) ने, जो शनिवार की शाम 20 पर खेल रहे थे, श्रीकर भरत (23 रन, 41 गेंद, 77 मिनट, दो चौके) के साथ छठे विकेट पर 33 रनों की भागीदारी से स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
A blistering century that set the tone for Australia 🔥
For his magnificent first innings 💯, Travis Head is the @aramco Player of the Match 👏
More 👉 https://t.co/nw5oV1nbCt#WTC23 | #AUSvIND pic.twitter.com/oR5B3iMdLM
— ICC (@ICC) June 11, 2023
22 रनों के भीतर भारत के अंतिम 5 विकेट गिरे
लेकिन मिचेल स्टार्क (2-77) ने रहाणे को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी से कैच क्या कराया कि लाइन ही लग गई। 22 रनों के भीतर अंतिम पांच विकेट गिर गए। इनमें ऑफ स्पिनर नेथन लियोन (4-41) ने तीन और स्टार्क ने दो विकेट लिए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर में शानदार शतक (163) शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।