“कर्नाटक के अलंद में 6018 वोटों को हटाने की कोशिश”, प्रेंस कांफ्रेस में बोले राहुल गांधी- हाइड्रोजन बम आने वाला है
नई दिल्ली, 18 सितंबर। लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आज दिल्ली के कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने वोटर्स लिस्ट में फर्जीवाड़े को लेकर कई सबूत पेश किए और नए आरोप लगाए। इसके साथ, ही उन्होंने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये हाइड्रोजन बम नहीं है। हाइड्रोजन बम आने वाला है। राहुल गांधी ने कहा, भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को बचा रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है।
अलंद में 6018 आवेदन दाखिल किए गए
राहुल गांधी ने कहा, अलंद में मतदाताओं के नाम पर 6018 आवेदन दाखिल किए गए। जिन लोगों ने ये आवेदन दाखिल किए, उन्होंने वास्तव में इन्हें कभी दाखिल ही नहीं किया। सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके ये आवेदन स्वचालित रूप से दाखिल किए गए। कर्नाटक के बाहर, विभिन्न राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल अलंद में नंबरों को हटाने के लिए किया गया और यह कांग्रेस के मतदाताओं को निशाना बनाकर किया गया।
“ऐसा कुछ नहीं कहूंगा जो 100% सत्य पर आधारित न हो”
पीसी में राहुल गांधी ने कहा, मैं इस मंच पर ऐसा कुछ नहीं कहूंगा जो 100 प्रतिशत सत्य पर आधारित न हो। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो अपने देश से प्यार करता हूं, मैं अपने संविधान से प्यार करता हूं, मैं लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्यार करता हूं और मैं उस प्रक्रिया की रक्षा कर रहा हूं। मैं यहां ऐसा कुछ नहीं कहूंगा जो 100 प्रतिशत प्रमाण पर आधारित न हो।”
“मेरे नाम से 12 वोट डिलीट”, राहुल की PC में बोले सूर्यकांत
राहुल गांधी की पीसी में सूर्यकांत नाम के एक शख्स ने बताया, मेरे नाम से 12 वोटों को डिलीट किया गया, इस महिला ने आकर मुझसे पूछा कि मैंने क्यों उनके रिलेटिव का वोट डिलीट करवाया, मुझे तब ही पता चला कि मेरे नाम से 12 वोट डिलीट हुए हैं, मैंने तहसीलदार से इसकी शिकायत की और इसके बाद साहब (कांग्रेस कैंडिडेट) को मिलकर जिला निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत की, तो कहा कि मैंने किसी का वोट डिलीट नहीं किया।
हाइड्रोजन बम आने वाला है: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, सबसे पहले, यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आने वाला है। यह इस देश के युवाओं को यह दिखाने और स्थापित करने में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली की जा रही है।
