1. Home
  2. राज्य
  3. दिल्ली
  4. दिल्ली : आतिशी ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, LG सक्सेना ने भंग की विधानसभा
दिल्ली : आतिशी ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, LG सक्सेना ने भंग की विधानसभा

दिल्ली : आतिशी ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, LG सक्सेना ने भंग की विधानसभा

0
Social Share

नई दिल्ली, 9 फरवरी। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह पूर्वाह्न लगभग 11 बजे राजभवन पहुंची और उप राज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ एलजी ने पिछली विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना जारी कर दी है।

एलजी की ओर से जारी अधिसूचना के साथ नई विधानसभा के गठन का रास्ता साफ हो गया है। नई विधानसभा के गठन के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया भी शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि शनिवार को आए चुनाव परिणामों में भाजपा ने 48 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ 27 वर्षों बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है जबकि पिछले 10 वर्षों से शासन कर रही आम आदमी पार्टी 22 सीटें ही जीत सकीं।

उप राज्यपाल से मिले प्रवेश वर्मा समेत भाजपा विधायक

उधर भाजपा की ओर से अब तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है। खैर, आतिशी के इस्तीफे के कुछ देर बाद ही प्रवेश वर्मा सहित दिल्ली के कई नवनिर्वाचित भाजपा विधायक दिल्ली राज निवास पहुंचे और एलजी सक्सेना से मुलाकात की।

नई दिल्ली सीट से AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा के साथ एलजी से मुलाकात करने पहुंचे भाजपा विधायकों में कैलाश गहलोत, अरविंदर सिंह लवली, राजकुमार चौहान और नीरज बसोया भी शामिल थे।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष की आज शाम जीते हुए विधायकों से होगी मुलाकात

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज शाम सभी जीते हुए पार्टी विधायकों से मिलेंगे। हालांकि यह तय नहीं है कि भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव कब होगा। बताया यह भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद ही दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा। पीएम मोदी सोमवार को फ्रांस व अमेरिका के दौरे पर जाने वाल हैं। वह 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस दौरे के बाद 12 व 13 फरवरी को अमेरिका जाएंगे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code