
उत्तरी मैसेडोनिया के नाइट क्लब में आग लगने से कम से कम 51 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल
स्कॉप्जे, 16 मार्च। उत्तर मैसेडोनिया के कोचानी शहर के एक नाइट क्लब में शनिवार की मध्यारत्रि बाद लगभग ढाई बजे भीषण आग लगने से कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं। मरने और घायल होने वाले ज्यादातर युवा है, जो संगीत कॉन्सर्ट में आए थे।
संगीत कॉन्सर्ट के दौरान आतिशबाजी से निकली चिंगारी से आग लगी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय पॉप ग्रुप के कॉन्सर्ट के दौरान आतिशबाजी से निकली चिंगारी से आग लगी, जिसने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। भारी भीड़ होने के चलते चीजें खराब हो गईं और बड़ी संख्या जनहानि हुई।
उत्तर मैसेडोनिया के गृह मंत्री पांचे तोशकोवस्की ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की वजह आतिशबाजी है। नाइट क्लब में मौजूद कुछ युवाओं ने पटाखे चलाए, जिससे छत में आग लग गई और तेजी से फैल गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कई लोग धुएं में दम घुटने से गिर गए। हादसे के वक्त के वीडियो में लपटों और धुएं के बीच जान बचाने के लिए भागते लोगों को देखा जा सकता है।
प्रधानमंत्री ह्रीस्तिजान मिकोस्की ने जताया दुख
उत्तर मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री ह्रीस्तिजान मिकोस्की ने हादसे पर दुख जताया है। मिकोस्की ने इस हादसे के बाद एक्स पर लिखा कि मैसेडोनिया के लिए यह एक मुश्किल और बहुत दुख का दिन है। इतने सारे युवाओं की जान का नुकसान पूरा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के दर्द को कम करने और इस मुश्किल घड़ियों में उनकी मदद करने के लिए हर सभी कोशिश करेगी।
हादसे के बाद कोचानी में मातम का माहौल है। मृतकों और घायलों के परिवार अस्पतालों और कोचानी के नगर कार्यालयों के सामने सैकड़ों की तादाद में जमा हैं। लोग अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी पाने के लिए बेचैन हैं। स्थानीय अधिकारी उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दे रहे हैं। लोगों में दुख और गुस्सा देखा जा रहा है।
पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार संदिग्ध की आग लगने की घटना में संलिप्त्ता बताई गई है। हालांकि गृह मंत्री तोशकोवस्की ने गिरफ्तार व्यक्ति की हादसे में संलिप्तता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने कहा है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।