दिवंगत एनसीपी प्रमुख अजित पवार की अस्थियां बारामती की संगम नदी में विसर्जित, विमान दुर्घटना की CID जांच के आदेश
बारामती (महाराष्ट्र), 30 जनवरी। दो दिन पहले विमान दुर्घटना में दिवंगत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख व महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की अस्थियां बारामती की संगम नदी में विसर्जित कर दी गईं।
उल्लेखनीय है कि बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में गुरुवार को दिन में अजित पवार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। उनके दोनों बेटों – पार्थ पवार और जय पवार ने चिता को मुखाग्नि दी। बाद में, उनकी अस्थियां एकत्र की गईं और बारामती की संगम नदी में विसर्जित कर दी गईं।
एनसीपी (एससी गुट) सुप्रीमो शरद पवार भतीजे के अस्थि विसर्जन के दौरान मौजूद थे और उन्होंने श्रद्धांजलि दी। रोहित पवार, राजेंद्र पवार, रंजीत पवार, श्रीनिवास पवार और युगेंद्र पवार समेत परिवार के कई सदस्य और पार्टी कार्यकर्ता भी इस दौरान उपस्थित रहे।
इस बीच राज्य सरकार ने प्लेन हादसे की सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। वहीं बारामती पुलिस को क्रैश साइट पर जाने से रोकने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों ने कहा, ‘एक फोरेंसिक टीम ने मौके का दौरा किया है और जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किए हैं। बारामती पुलिस स्टेशन में दर्ज एक्सीडेंटल डेथ केस के तहत जांच की जाएगी।’
