उदयपुर हत्याकांड : असदुद्दीन ओवैसी की इंदौर में चुनावी सभा रद, ‘सर्व हिन्दू समाज’ ने उदयपुर में निकाली रैली
इंदौर/उदयपुर 30 जून। उदयपुर में बीते मंगलवार को दर्जी कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या से उपजे तनाव के बीच यहां एक संवेदनशील इलाके में ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गुरुवार रात प्रस्तावित चुनावी सभा रद कर दी गई है। यह सभा नगर निगम चुनाव को लेकर होने वाली थी।
हैदराबाद के सांसद ओवैसी की चुनावी सभा रद होने के बारे में पूछे जाने पर पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया, ‘इस सभा की अनुमति के लिए आवेदन करने वाले लोगों ने हमें बताया कि अब वे यह कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रहे हैं।’
एआईएमआईएम की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नईम अंसारी ने भी पुष्टि की कि ओवैसी की बंबई बाजार क्षेत्र में गुरुवार रात प्रस्तावित सभा रद हो गई है। अंसारी ने हालांकि सभा रद किए जाने का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन माना जा रहा है कि उदयपुर के हालिया घटनाक्रम के बाद इंदौर के संवेदनशील इलाके में ओवैसी की चुनावी सभा की प्रशासनिक मंजूरी हासिल करना एआईएमआईएम के स्थानीय पदाधिकारियों के लिए कतई आसान नहीं रह गया था।
सर्व हिन्दू समाज की रैली में हजारों लोग शामिल
उधर, उदयुपर में कन्हैयालाल की हत्या के विरोध मे ‘सर्व हिन्दू समाज’ की ओर से निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। जिला प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद हिन्दू संगठन ‘सर्व हिन्दू समाज’ की ओर से आहूत रैली शांतिपूर्ण तरीके से टाउन हाल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई।
उदयपुर में मौजूद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश ने बताया कि रैली के लिए अनुमति प्रदान की गई थी और रैली के रास्ते पर कर्फ्यू में ढील दी गई। रैली को ‘मौन मार्च’ बताया गया था, लेकिन कुछ सदस्यों ने हिन्दू धर्म के समर्थन में नारे लगाये। कुछ लोग भगवा झंडे लिए भी नजर आए।