1. Home
  2. हिंदी
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत का उद्धव ठाकरे पर करारा वार – ‘घमंड टूटा, मैंने 2020 में कहा था…’
कंगना रनौत का उद्धव ठाकरे पर करारा वार – ‘घमंड टूटा, मैंने 2020 में कहा था…’

कंगना रनौत का उद्धव ठाकरे पर करारा वार – ‘घमंड टूटा, मैंने 2020 में कहा था…’

0
Social Share

मुंबई, 30 जून। महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल के बीच कंगना रनौत बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत का नया वीडियो आ गया है। राज्य की सियासत में इतना कुछ होने के बाद भी कंगना की तरफ से इस मामले पर कोई कमेंट नहीं आया था। सोशल मीडिया में इस बात पर सुगबुहाट थी। फिलहाल अब कंगना रनौत ने रीसेंटली एक वीडियो शेयर किया है।

इससे पहले एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसमें कंगना ने उद्धव ठाकरे का घमंड टूटने की बात कही थी। लेटेस्ट वीडियो में कंगना ने हनुमान चालीसा को शिव और शिवसेना से जोड़ते हुए उद्धव ठाकरे पर करारा वार किया है। उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

जब पाप बढ़ जाता है तो…

कंगना रनौत का मुंबई ऑफिस जब बीएमसी ने तोड़ा था तो उन्होंने उद्धव ठाकरे पर जमकर भड़ास निकाली थी। इतना ही नहीं उनका घमंड टूटने की बद्दुआ भी दी थी। अब जब उद्धव ठाकरे सियासी संकट का सामना कर रहे थे तो कंगना चुप रहीं। फाइनली उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने फिर से इशारों में काफी कुछ कहा है और घमंड टूटने की बात भी कही है। कंगना ने कैप्शन में लिखा है, ‘जब पाप बढ़ जाता है तो सर्वनाश होता है और उसके बाद सृजन होता है।’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

वीडियो में कंगना बोलती हैं, ‘1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है। 1975 में लोकनेता जेपी नारायण की ललकार से सिंहासन छोड़ो की जनता आती है। सिंहासन हिल गए थे। 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है। सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है, उसका घमंड टूटना भी निश्चित है। यह किसी व्यक्ति विशेष की शक्ति नहीं है। यह शक्ति है सच्चे चरित्र की। और दूसरी बात हनुमानजी को शिव का बारहवां अवतार माना जाता है। जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते। हर हर महादेव जय हिंद जह महराष्ट्र।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code