असदुद्दीन ओवैसी का अमित शाह पर पलटवार – ‘आप सत्ता के नशे में हैं, कोई भी व्यक्ति सत्ता में हमेशा नहीं रहता’
अहमदाबाद, 26 नवम्बर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उस टिप्पणी को लेकर उन पर पलटवार किया है कि भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के दौरान जो सबक सिखाया, उससे राज्य में अब तक स्थायी शांति बनी हुई है। ओवैसी ने यहां एक चुनावी रैली में शाह पर ‘सत्ता के नशे में चूर होने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति हमेशा सत्ता में नहीं रहता है।
उल्लेखनीय है कि शाह ने शुक्रवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि गुजरात में पहले असामाजिक तत्व हिंसा में लिप्त होते थे, लेकिन 2002 में ‘सबक सिखाने’ के बाद अपराधियों ने ऐसी गतिविधियां बंद कर दीं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में ‘स्थायी शांति’ कायम की। गौरतलब है कि गुजरात में फरवरी, 2002 में गोधरा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद राज्य के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी।
‘भाजपा नेताओं ने सबक सिखाया कि आप बिलकिस बानो के बलात्कारियों को छुड़वा देंगे‘
अमित शाह की टिप्पणी के कुछ घंटे बाद हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने यहां मुस्लिम बहुल इलाके जुहापुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा नेताओं ने यह सबक सिखाया कि आप बिलकिस बानो के बलात्कारियों को छुड़वा देंगे। मैं आपसे कहना चाहूंगा कि 2002 में आपने यह सबक सिखाया कि आप बिलकिस बानो के बलात्कारियों को छुड़वा देंगे। आपने सबक सिखाया कि आप बिलकिस बानो के सामने उसके तीन साल के बच्चे की हत्या करने वालों को छुड़वा देंगे।’
Iqtedar ke nashe mein doob kar Bharat ke Home Minister ne kaha '2002 mein Sabaq Sikhaya Humne'
Iqtedar mein aane ke baad log bhool jaate hain, iqtedar humesha kisi ek ke paas nahi rahtahttps://t.co/LazJMtfD3M
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 26, 2022
‘इस सबक के साथ आपने सिखाया कि एहसान जाफरी की हत्या की जाएगी‘
ओवैसी ने कहा, ‘इस सबक के साथ आपने सिखाया कि एहसान जाफरी की हत्या की जाएगी। आपने गुलबर्ग सोसाइटी और बेस्ट बेकरी का सबक सिखाया।’ ज्ञातव्य है कि कि गोधरा बाद के दंगों में कांग्रेस के पूर्व सांसद जाफरी सहित कई मुसलमानों की हत्या कर दी गई।
उल्लेखनीय है कि 2002 के गोधरा घटना के बाद बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे सभी 11 दोषी इस साल 15 अगस्त को गोधरा उप जेल से बाहर आ गए। दरअसल, गुजरात सरकार ने सजा में कटौती की अपनी नीति के तहत उनकी रिहाई की अनुमति दी थी।
‘आपने यह सबक सिखाया है कि पूरे देश को कैसे बदनाम किया जाए‘
ओवैसी ने कहा कि किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि सत्ता हमेशा नहीं रहती है। उन्होंने कहा, ‘आप सबक सिखाने की बात करते हैं, लेकिन सत्ता में मौजूद लोग भूल गए हैं कि सत्ता में कोई व्यक्ति हमेशा नहीं रहता है…कोई व्यक्ति इसमें हमेशा नहीं रहेगा, किसी न किसी दिन यह छिन जाएगी। सत्ता के नशे में चूर गृह मंत्री सबक सिखाने की बात कर रहे हैं।’ उन्होंने सवाल किया, ‘आपने यह सबक सिखाया है कि पूरे देश को कैसे बदनाम किया जाए? अमित शाह, आपने किस तरह का सबक सिखाया था, जिसने दिल्ली में दंगे कराए।’