तिहाड़ जेल से बाहर आते ही सीएम केजरीवाल ने लगाई दहाड़ – ‘मेरी ताकत 100 गुना ज्यादा बढ़ गई’
नई दिल्ली, 13 सितम्बर। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार की शाम तिहाड़ जेल से बाहर आते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दहाड़ लगाते हुए कहा कि सत्य की जीत हुई और अब उनकी ताकत 100 गुना ज्यादा बढ़ गई है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल का तिहाड़ से बाहर आने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, संजय सिंह सहित पार्टी के कई बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया। सीएम केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह सच्चे थे, इसलिए भगवान ने उनका साथ दिया।
साज़िश पर सत्य की जीत हुई। तिहाड़ जेल से बाहर आए CM @ArvindKejriwal। LIVE https://t.co/jjRpRDUiEh
— AAP (@AamAadmiParty) September 13, 2024
‘ऊपर वाले ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था‘
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दोस्तों, मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है। मेरी जिंदगी का एक-एक पल, एक-एक कतरा देश के लिए कुर्बान है। मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है। बहुत बड़े-बड़े संघर्ष किए। जिंदगी में बहुत मुश्किल झेली है। मगर हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया है। ऊपर वाले ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था। सही था। इसलिए भगवान ने मेरा साथ दिया। जिन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया, उन लोगों को लगा कि हम लोग टूट जाएंगे।’
उन्होंने कहा, आज आप लोगों को कहना चाहता हूं कि मैं जेल से बाहर आया हूं। मेरे हौसले 100 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं। मेरी ताकत सौ गुना ज्यादा बढ़ गई है। इनकी जेल की मोटी-मोटी दीवारें, सलाखें, केजरीवाल के हौसले को कमजोर नहीं कर सकती हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे आज तक ऊपर वाले ने मुझे रास्ता दिखाया, वैसे आगे भी रास्ता दिखाता रहे।’
‘राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ जिंदगीभर लड़ा, आगे भी लड़ता रहूंगा‘
केजरीवाल ने कहा, ‘मैं देश की सेवा करता रहा। जितनी राष्ट्रविरोधी ताकतें हैं, जो देश का विकास रोक रही हैं, जो देश को बांटने का काम कर रही हैं, जो देश को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। जिंदगीभर इनके खिलाफ लड़ा। आगे भी ऐसे ही लड़ता रहूंगा।’