मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर का दावा – अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का होगा
नई दिल्ली, 10 मार्च। मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार आरोपित सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया है। सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि अगला नंबर अब केजरीवाल का होगा।
दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर को शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। इस दौरान एक पत्रकार ने सुकेश से मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया, तब उसने कहा, सत्य की जीत हुई है, अगला नंबर केजरीवाल का होगा।
चंद्रशेखर ने कहा, ‘मैं इन सबका भंडा फोड़ूंगा।’ सुकेश की मानें तो इस मामले में अभी और लोगों की गिरफ्तारी संभव है। हालांकि इस दौरान सुकेश ने यह भी कहा कि वह शराब नीति मामले में संलग्न नहीं है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार की शाम को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने उन्हें पूछताछ के बाद अरेस्ट किया। सिसोदिया को शुक्रवार को शहर की एक अदालत में पेश किया और उनकी 10 दिन की हिरासत मांगी। ईडी ने दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है।