अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी पर हमला – ‘भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट और कम पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री’
नई दिल्ली, 24 मार्च। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी को भारत के इतिहास का सबसे भ्रष्ट और 12वीं पास प्रधानमंत्री बताया है। साथ ही भाजपा नेताओं से भगवा पार्टी छोड़ने का आवाह्न किया है।
‘वह सरकार नहीं चला सकते, लेकिन उनका अहंकार सातवें आसमान पर‘
सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में कहा, आजाद भारत के इतिहास पर गौर करें तो हमारे पास कभी ऐसा पीएम नहीं हुआ, जो सिर्फ 12वीं पास हो। वह सरकार नहीं चला सकते, लेकिन उनका अहंकार सातवें आसमान पर है।
‘जो देश को बचाना चाहते हैं, उन्हें आज बीजेपी छोड़ देनी चाहिए‘
केजरीवाल ने भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं बीजेपी के सभी नेताओं से अपील करना चाहता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद किया जा रहा है। जो देश को बर्बाद करना चाहते हैं, वो बीजेपी में रहें और जो देश को बचाना चाहते हैं, उन्हें आज बीजेपी छोड़ देनी चाहिए।
#RahulGandhi की सदस्यता रद्द कर दी.. बहुत डरपोक निकले!
भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट और कम पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री – उनसे सरकार चलती नहीं है और अहंकार उनका सातवें आसमान पर है।
नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश को तबाह करने की कोशिश की जा रही है।
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/rKAtwpWz3i
— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2023
अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद करने को लेकर पीएम मोदी को डरपोक करार दिया। उन्होंने कहा कि देश की जनता को आगे आकर इसका मुकाबला करना होगा, अगर देश को बचाना है तो 130 करोड़ लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी सत्ता में आती है, लेकिन जिस तरह से जनतंत्र पर हमला हो रहा है, वो सही नहीं है।
‘आज देश में जो चल रहा है, बहुत खतरनाक है‘
केजरीवाल ने कहा, ‘आज देश में जो चल रहा है, बहुत खतरनाक है। विपक्ष को खत्म करके ये लोग वन-नेशन वन-पार्टी का माहौल बनाना चाहते हैं, इसी को तो तानाशाही कहते हैं। मेरी देशवासियों से अपील है – हमें मिलकर आगे आना होगा, जनतंत्र बचाना है, देश बचाना है।’