1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. टीवी सीरियल ‘रामायण’ के ‘राम’ अरुण गोविल ने मेरठ से भरा पर्चा, बोले – ‘जनता मुझे देती रहेगी प्यार, 400 का आंकड़ा पार करेगी भाजपा’
टीवी सीरियल ‘रामायण’ के ‘राम’ अरुण गोविल ने मेरठ से भरा पर्चा, बोले – ‘जनता मुझे देती रहेगी प्यार, 400 का आंकड़ा पार करेगी भाजपा’

टीवी सीरियल ‘रामायण’ के ‘राम’ अरुण गोविल ने मेरठ से भरा पर्चा, बोले – ‘जनता मुझे देती रहेगी प्यार, 400 का आंकड़ा पार करेगी भाजपा’

0
Social Share

मेरठ, 2 अप्रैल। भारतीय टेलीविजन इतिहास के सर्वाधिक लोकप्रिय धारावाहिकों में एक ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाकर टीवी दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके अभिनेता अरुण गोविल ने मंगलवार को यहां लोकसभा चुनाव के निमित्त अपना नामांकन दाखिल कर दिया। अभिनेता से राजनेता बने 66 वर्षीय गोविल ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य कई दिग्‍गज भाजपा नेताओं की मौजूदगी में पर्चा भरा।

मेरठ में ही 12 जनवरी, 1958 को जन्मे और यहीं से शुरुआती शिक्षा ग्रहण करने वाले गोविल ने नामांकन भरने के बाद मीडिया से कहा, ‘आज मैंने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिस तरह का उत्साह अभी लोगों के बीच है, उसे देखते हुए मुझे पूरी उम्मीद है कि जितना प्यार मुझे मिलता रहा है, उतना इस बार भी मिलेगा। मैं भाजपा का धन्यवाद करना चाहूंगा। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी 400 का आंकड़ा पार करेगी। प्रधानमंत्री ने जो कहा है, उसे पूरा किया है।’

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का भरोसा जताया

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अरुण गोविल ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जनता में जबर्दस्त उत्साह है और मुझे पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में 80 में से 80 और देश में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य भाजपा पूरा कर लेगी और जो हमारे प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी हैं, वो फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।’

‘सपा में घमासान तो हम आगे की तैयारी में जुटे हैं

केशव मौर्य से जब यह सवाल किया गया कि इस बार भाजपा के मुकाबले में आप किसे देखते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘इस बार हमारे मुकाबले में कोई नहीं है।’ समाजवादी पार्टी की मौजूदा स्थिति पर मौर्य ने कहा, ‘सपा में मौजूदा वक्त जबरर्दस्त घमासान मचा हुआ है तो हम 2024 से लेकर 2047 तक की तैयारी में जुट चुके हैं।’

करोड़ों की जमीन के मालिक हैं अरुण गोविल

इस बीच अरुण गोविल ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति के बारे में जानकारी दी है। उनके पास पुणे में एक आवासीय प्‍लाट है, जो 13194 वर्ग फुट में फैला हुआ है। गोविल ने वर्ष 2010 में 45 लाख रुपये में वह प्लाट खरीदा था, जिसकी कीमत आज 4.25 करोड़ रुपये हो चुकी है। उनके पास एक ऑफिस साउथ वेस्‍ट में है, जो 1393 वर्ग फुट में है। इसे 2017 में 52 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन आज इसकी कीमत 1.42 करोड़ रुपये हो चुकी है।

शेयर बाजार में करोड़ों रुपये का निवेश

अरुण गोविल के पास 3,75,000 रुपये कैश है जबकि बैंक अकाउंट में 10,34,9071 रुपये जमा हैं। वहीं गोविल ने शेयर बाजार में 1.22 करोड़ रुपये और म्‍यूचुअल फंड में 16.51 लाख रुपये का निवेश कर रखा है। इनके पास एक मर्सडीज कार 2022 मॉडल है, जिसकी कीमत 62,99,000 रुपये की है। उनके पास 220 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 10,93,291 रुपये है। उनके ऊपर Axis Bank से 14.6 लाख रुपये का कर्ज भी है।

पत्‍नी श्रीलेखा भी हैं करोड़ों की मालकिन

अरुण गोविल की पत्नी श्रीलेखा गोविल के पास कैश 40,75,00 रुपये है और बैंक में 80,43,149 रुपये हैं। श्रीलेखा ने शेयर में 143,59,555 रुपये निवेश कर रखा है और अरुण कियेशन में 15,65,971 रुपये लगे हैं। श्रीलेखा के पास 600 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 32 लाख रुपये से ज्‍यादा है। अरुण की पत्‍नी के नाम अमरनाथ टॉवर्स अंधेरी वेस्ट मुंबई में 1127 वर्ग फुट का एक फ्लैट है। इस फ्लैट को 2001 में 49 लाख रुपये में खरीदा गया था, जिसकी वर्तमान वैल्‍यू दो करोड़ रुपये से ज्‍यादा है। वित्त वर्ष 2022-23 में इनकी पत्‍नी की आय 16.74 लाख रुपये तय की गई है।

अरुण की शुरुआती शिक्षा

अरुण गोविल ने हाई स्कूल की पढ़ाई यूपी बोर्ड से संबद्ध राजकीय इण्टर कॉलेज मेरठ से 1966 में पूरी की थी। इसके बाद राजकीय इण्टर कॉलेज सहारनपुर से 1968 में इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। आगरा विश्वविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई वर्ष 1972 में पूरी की। अरुण के पिता चाहते थे कि अरुण सरकारी नौकरी करें, लेकिन उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code