1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तरकाशी आपदा : धराली गांव तक पहुंचने के लिए रास्ता बना रही सेना, फंसे 200 लोगों को निकालने का प्रयास
उत्तरकाशी आपदा : धराली गांव तक पहुंचने के लिए रास्ता बना रही सेना, फंसे 200 लोगों को निकालने का प्रयास

उत्तरकाशी आपदा : धराली गांव तक पहुंचने के लिए रास्ता बना रही सेना, फंसे 200 लोगों को निकालने का प्रयास

0
Social Share

उत्तरकाशी, 6 अगस्त। उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से आई प्राकृतिक आपदा के बाद आज रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है। सेना के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी है। हालांकि पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश का असर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में देखने को मिल रहा है। अचानक आई आपदा जैसी स्थिति शासन-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।

इस बीच आईटीबीपी और आर्मी के जवान धराली में बीच गांव में फंसे ग्रामीणों तक पहुंचने के लिए वहां करीब 25 फीट ऊंचे मलबे में रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अस्थाई पुलिया बनाने की भी कोशिश की जा रही है। गांव में अब भी करीब 200 लोग फंसे हैं।

4 लोगों की मौत, अब तक 135 लोगों को किया गया रेस्क्यू

धराली आपदा में कल ही चार लोगों की मौत हुई थी जबकि कई लोगों के लापता होने की बात सामने आई थी। इनमें कई सैनिक भी शामिल हैं क्योंकि आर्मी कैंप को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल अब तक 135 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। सेना के जनसम्पर्क अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने ये जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि धराली के पास (गंगोत्री की तरफ) से लगभग 100 लोग तथा हर्षिल आर्मी गेट से नीचे की तरफ 35 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। जिलाधिकारी उत्तरकाशी, प्रशांत आर्या एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों की निरंतर निगरानी और निरीक्षण किया जा रहा है। अतिरिक्त कार्यबल को आपदाग्रस्त क्षेत्र में भेजने की कवायद जारी है।

11 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम धराली में तैनात

आपदा प्रभावित क्षेत्र में मरीजों के उपचार के लिए 11 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम गठित की गई है। इसमें पांच सर्जन स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स, चार आर्थो स्पेशलिस्ट और दो फिजिशियन डॉक्टर्स शामिल हैं। इन सभी डॉक्टर्स की टीम गठित करते हुए चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ आशुतोष सयाना ने तत्काल, प्रभावित क्षेत्र में जाने के निर्देश दिए हैं। 11 डॉक्टरों की टीम मंगलवार को ही घटना स्थल के लिए रवाना हो गई थी। ये सभी डॉक्टर अगले आदेश तक उत्तरकाशी के प्रभावित क्षेत्रों में ही अपनी सेवाएं देंगे।

कई जगह लैंडस्लाइड, गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद

उत्तरकाशी जिले में लगातार बारिश के चलते नेताला से लेकर भटवाड़ी के पापड़गाड़ तक दो स्थानों के पास सड़क धंसी है। गंगोत्री हाईवे पर नेताला और मनेरी-ओंगी के बीच नदी से सड़क पर कटाव हो रहा है। पापड़गाड़ में आज सड़क का खुलना मुश्किल। इसी क्रम में गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है।

मौसम साफ होने पर उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) के सीईओ आशीष चौहान ने कहा, ‘हमारे पास 4-5 हेलीकॉप्टर उपलब्ध हैं। जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, हम राहत और बचाव के लिए हवाई प्रयास शुरू कर देंगे। अभी हर्षिल हेलीपैड पानी में डूबा हुआ है।’

सीएम धामी प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने उत्तरकाशी पहुंचे

इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धराली बाजार, हर्षिल एवं आसपास के क्षेत्रों में आपदा से हुई क्षति का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे उत्तरकाशी। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए हर व्यक्ति की जान कीमती है। ग्राउंड जीरो पर तेजी से राहत कार्य किए जा रहे हैं। अब तक 80 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। राहत एवं बचाव कार्यों के त्वरित सम्पादन के लिए शासन स्तर पर तीन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वायु सेना से भी मदद मांगी गई है। मैं स्वयं भी आपदा स्थल का निरीक्षण कर रहा हूं। आपदा की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है।

पीएम मोदी ने सीएम धामी से लिया राहत और बचाव कार्यों का अपडेट

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी से फोन पर बातचीत कर धराली आपदा में हुए नुकसान और राहत बचाव कार्यों का अपडेट लिया। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है। लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयां आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं, ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके। प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code