जम्मू, 21 सितम्बर। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जम्मू संभाग के ऊधमपुर जिले में मंगलवार को पूर्वाह्न पटनीटॉप के शिवगढ़ धार क्षेत्र के निकट उतरते समय सेना का ‘चीता’ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जंगली इलाके में हुई इस दुर्घटना में घायल दोनों पायलट शहीद हो गए।
शिवगढ़ धार इलाके के घने जंगलों में हुई दुर्घटना
जम्मू के एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पटनीटॉप क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर जिले के शिवगढ़ धार इलाके के घने जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में घायल दोनों पायलटों – मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
उधर ऊधमपुर रियासी रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुलेमान चौधरी ने बताया कि एक खोजी दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। इस बीच स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया और हेलीकॉप्टर में सवार घायलों को निकाला गया।
लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने जताया शोक
इस बीच भारतीय सेना की उत्तरी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल वाई.के. जोशी ने बहादुर मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत को सलाम किया है, जिन्होंने पटनीटॉप में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने दोनों शहीद जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
Saddened to receive the news of death of both the Pilots who were injured this morning in the Army Helicopter crash in #Patnitop region of #JammuAndKashmir. Despite prompt and best possible aid, they could not be saved. My deep condolences to the bereaved families.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) September 21, 2021
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी व्यक्त की शोक संवेदना
प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने दोनों पायलटों की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘जम्मू और कश्मीर के पटनीटॉप क्षेत्र में सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आज सुबह घायल हुए दोनों पायलटों की मौत की खबर पाकर दुखी हूं। त्वरित और सर्वोत्तम संभव सहायता के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’