1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. फिडे विश्व कप : अर्जुन, प्रज्ञानानंद और हरिकृष्णा चौथे दौर के टाईब्रेक में पहुंचे
फिडे विश्व कप : अर्जुन, प्रज्ञानानंद और हरिकृष्णा चौथे दौर के टाईब्रेक में पहुंचे

फिडे विश्व कप : अर्जुन, प्रज्ञानानंद और हरिकृष्णा चौथे दौर के टाईब्रेक में पहुंचे

0
Social Share

पणजी, 12 नवम्बर। ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी और गत उपजेता ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद ने यहां जारी फिडे विश्व कप 2025 के चौथे दौर में बुधवार को दमदार तौर पर अपनी बाजियां बराबरी पर छुड़ाईं जबकि पी. हरिकृष्णा ने मुश्किल स्थिति में फंसकर मैच टाईब्रेक तक पहुंचाया। अब ये तीनों खिलाड़ी चौथे दौर के टाईब्रेक में खेलेंगे।

अर्जुन ने सफेद मोहरों से खेलते हुए हंगरी के अनुभवी ग्रैंडमास्टर पीटर लेको के खिलाफ 36 चालों के बाद ड्रॉ खेला जबकि प्रज्ञानानंद ने फ्रांसीसी ग्रैंडमास्टर डेनियल डुबोव के खिलाफ 30 चालों के बाद अंक बांटे। वहीं हरिकृष्णा ने भी 38 चालों के बाद बाजी बराबरी पर छुड़ाई।

जोस एडुआर्डो मार्टिनेज व लेवोन एरोनियन अंतिम 16 में पहुंचे

इस बीच एक दिन पहले काले मोहरों से जीत हासिल करने वाले ग्रैंडमास्टर जोस एडुआर्डो मार्टिनेज अल्कांतारा ग्रैंडमास्टर एलेक्सी सराना के खिलाफ 20 चालों में ड्रॉ खेलने के बाद अंतिम 16 दौर में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। अब उनका सामना ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा व स्वीडिश ग्रैंडमास्टर निल्स ग्रैंडेलियस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। दो बार के चैम्पियन ग्रैंडमास्टर लेवोन एरोनियन भी अगले दौर में पहुंच गए हैं, जिन्होंने ग्रैंडमास्टर राडोस्लाव वोटाजेक के खिलाफ काले मोहरों से 35 चालों में दूसरा गेम ड्रॉ किया।

वैसे चौथे दौर में भाग ले रहे पांच भारतीयों में सभी की निगाहें टॉप बोर्ड पर अर्जुन व प्रज्ञानानंद पर थीं। अर्जुन ने लेको के खिलाफ सफेद मोहरों से निम्जो इंडियन ओपनिंग का विकल्प चुना और ऐसा लग रहा था कि वह पूरी तरह से तैयार थे क्योंकि उन्होंने 16 चालों के बाद समय हासिल कर लिया था। लेकिन हंगरी के इस खिलाड़ी ने दृढ़ता से बचाव किया और सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी को बराबरी के लिए बाध्य होना पड़ा।

प्रज्ञानानंद भी ग्रैंडमास्टर फ्रांसीसी डेनियल डुबोव के खिलाफ काले मोहरों के साथ 30 चालों में ड्रॉ से संतुष्ट थे। यह भारतीय अब टाईब्रेकर के पहले गेम में पूर्व विश्व रैपिड चैंपियन के खिलाफ काले मोहरों से शुरुआत करेगा। इस बीच, काले मोहरों से खेल रहे विश्व जूनियर चैम्पियन प्रणव वी. उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोडिरबेक याकूबबोव के खिलाफ दूसरा गेम 38 चालों में हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

भारत खिलाड़ियों के परिणाम (राउंड 4, गेम 2)

  • जीएम अर्जुन एरिगेसी ने जीएम पीटर लेको (हंगरी) के साथ ड्रॉ खेला (एग्रीगेट 1-1)।
  • जीएम डेनियल डुबोव (फ्रांस) ने जीएम आर प्रज्ञानानंद के साथ ड्रॉ खेला (एग्रीगेट 1-1)।
  • जीएम पी हरिकृष्णा ने जीएम निल्स ग्रैंडेलियस (स्वीडन) के साथ ड्रॉ खेला (एग्रीगेट 1-1)।
  • जीएम नोदिरबेक याकुबबोव (उज्बेकिस्तान) ने जीएम प्रणव वी को हराया (एग्रीगेट 1.5-0.5)।
  • जीएम कार्तिक वेंकटरमन जीएम ले क्वांग लिएम (वियतनाम) से हार गए (एग्रीगेट 0.5-1.5)।
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code