1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. अनुराग ठाकुर ने संसद में कहा – भड़काऊ बहस कराने वाले समाचार चैनलों पर हो सकती है काररवाई
अनुराग ठाकुर ने संसद में कहा – भड़काऊ बहस कराने वाले समाचार चैनलों पर हो सकती है काररवाई

अनुराग ठाकुर ने संसद में कहा – भड़काऊ बहस कराने वाले समाचार चैनलों पर हो सकती है काररवाई

0

नई दिल्ली, 15 दिसम्बर। निजी टीवी खबरिया चैनलों पर आयोजित होने वाली ‘भड़काऊ’ बहसों पर सरकार ने उचित काररवाई करने का आश्वासन दिया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में गुरुवार को कहा कि अब तक मंत्रालय को किसी भी चैनल के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है।

आप सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में पूछा था सवाल

दरअसल, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने एक पूरक प्रश्न करते हुए यह पूछा था कि हर शाम समाचार चैनल समाज को भड़काने वाली बहसें आयोजित करते हैं। ऐसे चैनल और उनके एंकर के खिलाफ मंत्रालय क्या काररवाई कर रहा है?

इस तरह के मामलों के निवारण के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था

अनुराग ठाकुर ने इसके उत्तर में कहा कि इस तरह के मामलों के निवारण के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। सबसे पहले चैनल से शिकायत की जा सकती है, उसके बाद समाचार चैनलों की एसोसिएशन से ऐसी शिकायतों का निवारण हो सकता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि इन दोनों जगहों से संतुष्ट नहीं होती है तो संबंधित व्यक्ति सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अंतर विभागीय कमेटी से शिकायत कर सकता है। लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब तक मंत्रालय को किसी भी चैनल या उसके एंकर के खिलाफ ऐसी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.