अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल से पूछा – ‘V’ कौन है और विजय नायर से आपके क्या रिश्ते हैं?
पुणे, 11 मार्च। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई और ईडी की काररवाई को आम आदमी पार्टी बदले की राजनीति बता रही है। अब ‘आप’ के आरोपों पर केंद्रीय सूचना-प्रसारण एवं खेल व युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है। उन्होंने शनिवार को यहां दिल्ली आबकारी नीति के बारे में सीधे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे।
अनुराग ठाकुर ने कहा, “शराब घोटाले में एक नहीं बहुत सारे लोगों की भूमिका रही है। मेरा केजरीवाल से सवाल है कि ‘V’ कौन है और किसके मैसेज में आता है कि हमें पैसे की जरूरत है। अरविंद केजरीवाल, विजय नायर से आपके रिश्ते क्या हैं? जब आबकारी नीति बनी तब क्या विजय नायर वहां थे। आपका ये रिश्ता क्या कहलाता है?”
तेलंगाना जब बना था तब क्या हालत थी और अब क्या हाल है। कर्जे में डूबोने का काम जिन्होंने किया एक परिवार तक पूरी सरकार सीमित हो कर रह गई है। आज जो महिला नेतृत्व की, आरक्षण की बात करते हैं वो 9 साल पहले कहां थे।
-श्री @ianuragthakur, @BJP4India @BJP4Maharashtra @Bjp4Pune pic.twitter.com/6lpQa9bhMK
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) March 11, 2023
बीआरएस नेता के. कविता पर भी साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने बीआरएस नेता के. कविता पर भी निशाना साधा और कहा कि क्या तेलंगाना में लूट कम कर ली थी, जो दिल्ली भी लूटने चले आए। उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने आज ही दिल्ली में के. कविता से दिल्ली शराब घोटाला केस में लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की और उन्हें 16 मार्च को फिर तलब किया है।
लालू प्रसाद का एक ही नारा था – ‘तुम मुझे प्लॉट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा‘
रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच के बारे में अनुराग ठाकुर ने कहा, “लालू प्रसाद यादव का एक ही नारा था, ‘तुम मुझे प्लॉट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा’। सभी ने भ्रष्टाचार का अपना मॉडल जारी कर रखा था। आज जब उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, तो वे सभी एकजुट हैं।”
‘नीतीश कुमार जी को जनता पलटू राम इसीलिए कहती है‘
इसके पूर्व दिन में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और लालू यादव समेत नीतीश कुमार को भी घेरा। गौरव भाटिया ने कहा, ‘नीतीश कुमार जी को पलटू राम जनता इसीलिए कहती है। नीतीश जी, क्या आपने मांग नहीं की थी कि लालू यादव जी, राबड़ी जी और तेजस्वी जी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और इन पर काररवाई होनी चाहिए, लेकिन आज जब यह काररवाई हो रही है तो आप तथ्यों पर बात क्यों नहीं कर रहे।’
नीतीश कुमार जी को पलटू राम जनता इसीलिए कहती है… नीतीश जी, क्या आपने मांग नहीं की थी कि लालू यादव जी, राबड़ी जी और तेजस्वी जी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और इन पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन आज जब यह कार्रवाई हो रही है तो आप तथ्यों पर बात क्यों नहीं कर रहे।
– श्री @gauravbh
— BJP (@BJP4India) March 11, 2023
गौरव भाटिया ने आगे कहा, ‘जितने क्षेत्रीय दल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जिन पर जांच एजेंसियां काररवाई कर रही हैं, वो कभी विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं तो कभी इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं। सारे भ्रष्टाचारी पकड़े जा रहे हैं बारी बारी।’