कनाडा में राम मंदिर पर लिखे गए भारत विरोधी नारे, भारतीय दूतावास ने दोषियों के खिलाफ काररवाई की मांग की
ओंटारियो, 15 फरवरी। कनाडा में एक बार फिर हिन्दू मंदिर को निशाना बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस बार मिसिसॉगा स्थित राम मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए। इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी निंदा करते हुए कनाडा के अधिकारियों से घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ काररवाई करने का अनुरोध किया है।
टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया, ‘हम मिसिसॉगा में राम मंदिर को भारत विरोधी नारों और बातों से विरूपित करने की कड़ी निंदा करते हैं। हमने कनाडा के अधिकारियों से इस घटना की जांच करने और अपराधियों पर त्वरित काररवाई करने का अनुरोध किया है।’
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब कनाडा में हिन्दू मंदिर को भारत विरोधी बातों से इस तरह नुकसान पहुंचाया गया है। इससे पहले ब्रैम्पटन में एक हिन्दू मंदिर पर जनवरी में भारत विरोधी बातें लिखी गई थी। टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने तब गौरी शंकर मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की निंदा करते हुए कहा कि मंदिर को विरूपित करने से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
पिछले वर्ष जुलाई से कनाडा में इस तरह के कम से कम तीन मामले सामने आए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पिछले वर्ष सितम्बर में एक बयान जारी कर कहा था कि भारतीयों के खिलाफ घृणा अपराधों और कनाडा में अन्य भारत विरोधी गतिविधियों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। भारत ने कनाडा सरकार से घटनाओं की ठीक से जांच करने का आग्रह भी किया था।