अरविंद केजरीवाल का एक और चुनावी वादा – ‘हम गुजरात के बुजुर्गों को भी रामलला का निःशुल्क दर्शन कराएंगे’
अहमदाबाद, 8 अक्टूबर। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में भाजपा के खिलाफ अपनी मुहिम में जनता से वादा किया कि यदि चुनाव के बाद उनकी सरकार बनती है तो दिल्ली की तरह यहां के वरिष्ठ नागरिकों को भी मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएंगे।
CM @ArvindKejriwal का बड़ा एलान‼️
Gujarat में AAP Govt बनने पर लोगों को Ayodhya में भगवान राम के Free में दर्शन करवाएंगे
"हम Delhi के लोगों को Ayodhya में श्री रामचंद्र जी के Free में दर्शन करवाते हैं।
सभी रामभक्त मुझे बहुत आशीर्वाद देते हैं।" #GujaratWithAAP pic.twitter.com/1hB2QhGpj6
— AAP (@AamAadmiParty) October 8, 2022
अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी की एक चुनावी रैली में अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, ‘अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। गुजरात में हमारी सरकार बनने के बाद दिल्ली की तरह यहां भी लोगों को हम रामलला के दर्शन करवाएंगे।’
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में हम बुजुर्गों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा कराते हैं, उनका आना-जाना, रहना-खाना सब फ्री होता है। बहुत आशीर्वाद मिलता है। अयोध्या में भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर बन रहा है। गुजरात के लोगों को भी भगवान श्री राम जी के दर्शन कराएंगे, गुजरात में भी ये व्यवस्था लागू करेंगे।’
केजरीवाल के उलट उनके मंत्री हिन्दू धर्म के बहिष्कार की शपथ ले रहे
केजरीवाल का यह बयान बेहद दिलचस्प है क्योंकि एक तरफ तो वह गुजरात में सरकार बनने के बाद बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का वादा कर रहे हैं, वहीं उन्हीं के दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने एक ऐसे कार्यक्रम में भाग लिया था, जहां मौजूद लोग हिन्दू धर्म के बहिष्कार की शपथ ले रहे थे।
Gujarat के Dahod में श्री @ArvindKejriwal जी और श्री @BhagwantMann जी की जनसभा | LIVE #GujaratWithAAP https://t.co/xXbYFPRuO5
— AAP (@AamAadmiParty) October 8, 2022
दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने खुद को बुद्ध का उपासक करार दिया
मामले में विपक्षी दल भाजपा ने हमलावर होते हुए इसे अरविंद केजरीवाल का दोहरा चरित्र बताया था। मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का बयान इसलिए भी सीएम अरविंद केजरवील के लिए गले की फांस बन गया क्योंकि उन्होंने खुद को बुद्ध उपासक बताते हुए स्वयं को हिन्दू धर्म से दूर रहने का बयान दिया है।
भाजपा की केजरीवाल से उनका रुख स्पष्ट करने की मांग
मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के बयान पर केजरीवाल इसलिए फंसते नजर आ रहे हैं क्योंकि वह अकसर कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में मत्था टेकते हुए दिखाई देते हैं। बावजूद इसके भाजपा ने गौतम के बयान पर केजरीवाल से उनका रूख स्पष्ट करने की मांग की थी।
उसी क्रम में केजरीवाल ने गुजरात में हिन्दू तीर्थ यात्रा की बात छेड़ते हुए भाजपा को जवाब देने की कोशिश की है। वैसे मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के संबंध में दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्र और मनोज तिवारी ने दावा किया है कि गौतम ने उस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल से बाकायदा बात की थी।