टाटा आईपीएल : दिनेश कार्तिक की एक और निर्णायक पारी, दिल्ली कैपिटल्स को हरा आरसीबी तीसरे स्थान पर पहुंचा
मुंबई, 16 अप्रैल। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की एक और विस्फोटक पारी (नाबाद 66 रन, 34 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) अंततः निर्णायक साबित हुई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स को 17 रनों से हराकर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में स्वयं को तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया।
4⃣th win of the #TATAIPL 2022 for @RCBTweets! 👏
👏@faf1307 & Co. return to winning ways as they beat #DC by 16 runs & pocket 2⃣ more points. 👍👍 #DCvRCBScorecard 👉 https://t.co/Kp3DueRxD0 pic.twitter.com/XtiY65Ks5F
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2022
वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक (55 रन, 34 गेंद, दो छक्के, सात चौके) और फिर कार्तिक व शहबाज अहमद (नाबाद 32 रन, 21 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के बीच बहुमूल्य भागीदारी के सहारे पांच विकेट पर 189 रन बनाए थे। जवाब में ओपनर डेविड वार्नर की अर्धशतकीय कोशिश (66 रन, 38 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम सात विकेट पर 173 रनों तक जा सकी।
A look at the Points Table after Match 2⃣7⃣ of the #TATAIPL 2022. 🔽 #DCvRCB pic.twitter.com/Poi8ZZZK1o
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2022
फाफ डुप्लेसी का आरसीबी अब चौथी जीत से आठ अंक बटोरने वाला तीसरा दल बन गया है। इसके साथ ही बेंगलुरु फ्रेंचाइजी अब गुजरात टाइटंस व लखनऊ सुपर जाएंट्स के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जा पहुंची है वहीं पांच मैचों में तीसरी पराजय के बाद दिल्ली कैपिटल्स (चार अंक) आठवीं पोजीशन पर है।
कैपिटल्स के लिए वार्नर की लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी
आरसीबी की ओर से रखे गए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने साथी ओपनर पृथ्वी शॉ (16 रन, 13 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ सिर्फ 28 गेंदों पर 50 रन जोड़ देने वाले डेविड वार्नर ने जब लगातार दूसरा पचासा जड़ा तो एकबारगी लगा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दूसरी जीत की राह पकड़ चुकी है। लेकिन वनिंदु हसरंगा डीसिल्वा ने 12वें ओवर में 94 के योग पर वार्नर की विस्फोटक पारी का अंत किया।
इसके बाद मो. सिराज (2-31) व जोस हेजलवुड (3-28) ने सिर्फ सात गेंदों पर चार रनों के अंदर मिचेल मार्श (14), रोवमन पावेल (0) व ललित यादव (1) को जीमकर मध्यक्रम बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी। इनमें पावेल व ललित तो हेजलवुड के एक ही ओवर में शिकार बन गए। गहरे दबाव में आ चुकी टीम के कप्तान ऋषभ पंत (34 रन, 17 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने अंतिम कोशिश की, लेकिन उनके बाद अक्षर पटेल (नाबाद 10 रन) व कुलदीप यादव (नाबाद 10 रन) सहित अन्य बल्लेबाज निर्णायक ताकत नहीं दिखा सके।
6⃣6⃣* Runs
3⃣4⃣ Balls
5⃣ Fours
5⃣ Sixes@DineshKarthik set the stage on fire 🔥 🔥 & hammered a brilliant half-century. 👏 👏 #TATAIPL | #DCvRCB | @RCBTweetsWatch his stroke-filled knock 🎥 🔽https://t.co/z0ltxNKAf4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2022
कार्तिक व शहबाज ने 52 गेंदों पर ठोक दिए अटूट 97 रन
इसके पूर्व आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सातवें ओवर में 40 रन बनते-बनते डुप्लेसी (8), अऩुज रावत (0) व विराट कोहली (12) लौट चुके थे। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल ने स्थिति संभाली और 12वें ओवर में 92 पर उनके लौटने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कार्तिक व शहबाज आक्रामक प्रहार करते हुए दल को मजबूत स्कोर प्रदान कर दिया। छह मैचों में पांचवीं बार नाबाद रहे डीके ने शहबाज ने सिर्फ 52 गेंदों पर 97 रनों की अटूट साझेदारी कर दी।
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस पर रहेंगी निगाहें
इस बीच रविवार के डबल हेडर में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरआच) और गुजरात टाइटंस पर निगाहें रहेगीं। इसकी वजह यह है कि गुजरात टाइटंस जहां अंक तालिका में शीर्ष पर जा पहुंचा है वहीं एसआरएच शुरुआती दो मुकाबलो में हार के बाद लगातार तीन जीत हासिल कर चुका है। दिन के पहले मैच में एसआरआच का सामना पंजाब किंग्स से होगा जबकि गुजरात टाइटंस की मुलाकात गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगी।