अंकिता हत्याकांड : RSS नेता ने सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज, तलाश जारी
देहरादून, 29 सिंतबर। उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश के वनतारा रिसॉर्ट की महिला रिसेप्सनिस्ट अंकित भंडारी की हत्या बीते दिनों हुई थी। इस हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, इस टिप्पणी को समाजव में तनाव फैलाने के साथ ही महिला का अपमान करने वाला माना गया है। जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसकी जानकारी ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल ने दी है।
उन्होंने बताया, “अंकिता हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में देहरादून जिले के रायवाला थाना पुलिस ने आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल के खिलाफ समाज में तनाव फैलाने के साथ ही महिला का अपमान करने का मामला दर्ज किया है. आरोपी की तलाश की जा रही है।”
- रिसॉर्ट संचालक है आरोपी
पौड़ी जिले के यमकेश्वर में गंगा भोगपुर में वनतारा रिसॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी की बीते दिनों लाश मिली थी। इससे पहले 18 सितंबर से अंकिता लापता चल रही थी। अब इस केस में रिसॉर्ट संचालक पुलकित आर्य के अलावा प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता आरोपी हैं।
तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस ने ही अंकिता भंडारी के शव को ऋषिकेश के निकट चीला नहर में से बरामद किया है। वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।