वाराणसी, 30 दिसम्बर। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अनिल कुशवाहा (नाबाद 68 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत गत विजेता पराड़कर एकादश ने यहां सिगरा स्टेडियम में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत खेली जा रही 35वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप ए मैच में विद्याभास्कर एकादश को नौ विकेट से पराजित कर अपने अभियान की शुरुआत की।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आनंद चंदोला खेल महोत्सव के प्रथम चरण में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्याभास्कर एकादश 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 84 रन बना सकी। सुब्रत मुखर्जी ने 23 और सुनील शुक्ल ने 20 रनों का अंशदान किया। अनिल कुशवाहा और धवल चौरसिया ने आपस में चार विकेट बांटे। जवाब में पराड़कर एकादश ने अनिल कुशवाहा (नाबाद 68 रन, 37 गेंद, 14 चौके) की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर 8.5 ओवर में एक विकेट पर 88 रन बना लिए।
मैच से पहले सिंह मेडिकल एंड सर्जिकल केयर सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। अजय राय और चंद्र प्रकाश ने मैच में अंपायरिंग का दायित्व निभाया तो स्कोरिंग नंदकिशोर यादव ने की। मैच के दौरान ‘भारत एक्सप्रेस मीडिया समूह’ के पूर्वांचल हेड स्नेह रंजन ने विजेता और उपविजेता टीमों को विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की।
मैच के पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन और दुनिया के महानतम फुटबालर पेले के निधन पर दो मिनट का मौन रख गतात्मा की शांति के लिए प्रर्थना की गई।
अब होगा लालजी एकादश व गर्दे एकादश का मुकाबला
प्रतियोगिता के ग्रुप बी में शनिवार को लालजी एकादश व गर्दे एकादश के बीच पूर्वाहन 10 बजे से मुकाबला खेला जाएगा। लालजी एकादश का यह दूसरा मैच है। पहले दिन उसे गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी।