पंजाब में काफिला रोके जाने से नाराज पीएम मोदी बोले – ‘मैं एयरपोर्ट जिंदा लौट पाया, अपने सीएम को थैंक्स कहना’
नई दिल्ली, 5 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बठिंडा में प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा काफिला रोके जाने के चलते पंजाब यात्रा बीच में ही रद किए जाने से काफी नाराज बताए जा रहे हैं। पीएम के काफिले में शामिल अधिकारियों का ऐसा ही कहना है।
बठिंडा एयरपोर्ट लौटते वक्त अधिकारियों दिया ये संदेश
अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी इस घटना से खासा नाराज हैं। उन्होंने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर साफ-साफ निशाना साधते हुए कहा, ‘अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं एयरपोर्ट जिंदा लौट पाया।’ बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जब बीच रास्ते से बठिंडा एयरपोर्ट लौट रहे थे, तब उन्होंने अधिकारियों को ये संदेश दिया था।
पंजाब में भाजपा का चुनावी प्रचार शुरू करना था
दरअसल, पीएम मोदी को आज पंजाब में भाजपा का चुनावी प्रचार शुरू करना था। इस दौरान फिरोजपुर में कुछ विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करना था और वहीं एक बड़ी रैली भी होनी थी। सुबह से ही फिरोजपुर में भीड़ एकत्र होने लगी थी। लेकिन यह किसी को अंदाजा नहीं था कि चंद प्रदर्शनकारियों की वजह से पीएम मोदी की रैली को ही रद करना पड़ जाएगा। अब गृह मंत्रालय ने भी इसे पीएम की सुरक्षा में गंभीर चूक मानते हुए पंजाब सरकार से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
पंजाब की कांग्रेस सरकार ने घटिया हरकतों से बताया कि वह विकास विरोधी है : नड्डा
देखा जाए तो इस घटना को लेकर चन्नी सरकार मुसीबत में फंस गई है। एक तरफ गृह मंत्रालय ने तलब किया है तो दूसरी तरफ भाजपा के दिग्गज नेता भी कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अपनी घटिया हरकतों से पंजाब की कांग्रेस सरकार ने दिखा दिया है कि वह विकास विरोधी है और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भी उसके मन में कोई सम्मान नहीं है।
पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इस मामले का समाधान करने से इनकार कर दिया। पंजाब सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति, लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले किसी भी व्यक्ति को कष्ट पहुंचाएगी और उन्हें व्यथित करेगी।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 5, 2022
सीएम चन्नी ने फोन पर बात तक करने से इनकार कर दिया
नड्डा ने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि यह घटना पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक थी। पंजाब के प्रमुख सचिव और डीजीपी से एसपीजी को कहा गया था कि पीएम मोदी का रूट साफ है, इसके बावजूद वहां प्रदर्शनकारियों को जाने दिया गया। इससे भी बुरी बात यह है कि सीएम चन्नी ने फोन पर बात करने और मामले को सुलझाने से इनकार कर दिया।
कांग्रेस बोली – आखिरी समय में बदला गया पीएम का रूट
फिलहाल इस पूरे विवाद पर कांग्रेस का कहना है कि आखिरी समय में पीएम मोदी का रूट बदल दिया गया था। उन्हें हवाई मार्ग से जाना था, लेकिन वह सड़क से आए। एक तरफ गृह मंत्रालय ने जोर देकर कहा है कि राज्य सरकार को पहले ही सूचित कर दिया गया था, लेकिन कांग्रेस इसका खंडन कर रही है। ऐसे में चुनावी मौसम में यह मुद्दा काफी बड़ा बन गया है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।