रूस-यूक्रेन युद्ध : खारकीव में गोलीबारी के बीच एक भारतीय छात्र की मौत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
नई दिल्ली, 1 मार्च। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के दौरान गोलीबारी में मंगलवार को एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव से यह दुखद समाचार मिला। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि यूक्रेन के दूसरे सबसे शहर खारकीव में गोलीबारी की वजह से कर्नाटक के एक छात्र की मौत हो गई है।
21 वर्षीय नवीन कर्नाटक का रहने वाला था
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय नवीन शेखरप्पा कर्नाटक के चालगेरी, हावेरी का रहने वाला था। वह कोई सामान खरीदने के लिए पास की दुकान पर गया था, तभी गोलीबारी का शिकार हो गया। इधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दिवंगत छात्र के परिजनों को सांत्वना देने के लिए उसके परिजनों से बात की है।
अरिंदम बागची ने ट्वीट कर लिखा, ‘गहरे दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में हुई गोलाबारी के कारण एक भारतीय छात्र की जान चली गई। मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है। हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’
Foreign Secretary is calling in Ambassadors of Russia and Ukraine to reiterate our demand for urgent safe passage for Indian nationals who are still in Kharkiv and cities in other conflict zones.
Similar action is also being undertaken by our Ambassadors in Russia and Ukraine.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) March 1, 2022
विदेश सचिव ने रूस और यूक्रेन के राजदूतों को तलब किया
अरिंदम बागची ने अन्य ट्वीट में जानकारी दी, ‘विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने रूस और यूक्रेन के राजदूतों से उन भारतीय नागरिकों के लिए तत्काल सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराने की हमारी मांग को दोहराने के लिए बुलाया है, जो अब भी खारकीव सहित अन्य क्षेत्रों व शहरों में फंसे हैं, जहां संघर्ष जारी है। इसी तरह की कार्यवाही रूस और यूक्रेन में हमारे राजदूतों द्वारा भी की जा रही है।’
EAM Dr S Jaishankar last night apprised President Ram Nath Kovind of the progress of #OperationGanga for the evacuation of Indian nationals including students from Ukraine. Later the President called Prime Minister Narendra Modi and lauded the government’s efforts.
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 1, 2022
डॉ. जयशंकर ने राष्ट्रपति कोविंद को ‘ऑपरेशन गंगा‘ की प्रगति से अवगत कराया
इसी क्रम में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार की रात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की थी और उन्हें यूक्रेन से छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ की प्रगति से अवगत कराया था। बाद में राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाकर उनसे यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकाले जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली थी।