JNU में मोदी-शाह के खिलाफ नारे को लेकर FIR दर्ज, किरेन रिजिजू बोले – ऐसे बीमार लोगों से मुक्त होगा भारत
नई दिल्ली, 6 जनवरी। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर की गई आपत्तिजनक नारेबाजी पर सियासत गरमा गई है। कई केंद्रीय मंत्रियों सहित अन्य नेताओं ने भी इस नारेबाजी की आलोचना की है।
वहीं JNU प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए वसंत कुंज (उत्तर) के थाना प्रभारी को लिखे एक पत्र में FIR दर्ज कर मामले की जांच करने की मांग की। JNU प्रशासन की ओर से मिली शिकायत के बाद वंसत कुंज (उत्तर) थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। अब वंसतकुंज थाने की पुलिस इस मामले में आगे की जांच करेगी।
‘मोदी-शाह की कब्र खुदेगी, जेएनयू की धरती पर’ नारे लगाए गए
उल्लेखनीय है कि JNU में सोमवार की रात कुछ छात्रों ने पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ विवादित नारे लगाए थे। नारेबाजी का 35 सेकेंड का वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र ‘मोदी-शाह की कब्र खुदेगी, जेएनयू की धरती पर’ नारे लगाते दिख रहे हैं।
Modi-Shah Ki Kabar Khudegi ??
In a safe and free India, these people keep abusing Prime Minister but seek freedom. INDIA will be free from such sick people !
ऐसे देश में रहते है जहाँ प्रधानमंत्री को खुलेआम गाली दी जाती है… फिर भी ये मानसिक रूप से बीमार लोग को आजादी चाहिए? pic.twitter.com/2IkWxQKadS
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 6, 2026
ऐसे मानसिक रूप से बीमार लोगों को आजादी चाहिए?
इस बीच केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिरिजू ने कहा कि भारत ऐसे बीमार लोगों से मुक्त होगा। रिजिजू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर नारेबाजी का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – “मोदी-शाह की क्रब खुदेगी। एक सुरक्षित और स्वतंत्र भारत में ये लोग प्रधानमंत्री को गाली देते रहते हैं, लेकिन स्वतंत्रता की मांग करते हैं। भारत ऐसे बीमार मानसिकता वाले लोगों से मुक्त होगा!’ किरेन रिजिजू ने आगे लिखा कि ऐसे देश में रहते हैं, जहां प्रधानमंत्री को खुलेआम गाली दी जाती है। फिर भी ये मानसिक रूप से बीमार लोगों को आजादी चाहिए?
गिरिराज सिंह बोले – विपक्ष ने JNU को बना दिया देश तोड़ने वाला अड्डा
दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने JNU में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगाए गए कथित विवादास्पद नारों को लेकर मंगलवार को विपक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर को ‘देश तोड़ने वालों का अड्डा’ बना दिया है।
‘मोदी और शाह देश के दुश्मनों की कब्र खोदेंगे’
गिरिराज ने कहा, ‘2020 के दिल्ली दंगों की साजिश मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत से इनकार किए जाने के बाद परिसर में ये नारे लगाए गए। इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वे कहते हैं कि वे प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की कब्र खोद देंगे। मैं कहना चाहता हूं कि मोदी और शाह देश के दुश्मनों की कब्र खोदेंगे।’
