1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. एमनेस्टी इंटरनेशनल का दावा – भारत सरकार ने स्पाइवेयर से नामचीन पत्रकारों को बनाया निशाना
एमनेस्टी इंटरनेशनल का दावा – भारत सरकार ने स्पाइवेयर से नामचीन पत्रकारों को बनाया निशाना

एमनेस्टी इंटरनेशनल का दावा – भारत सरकार ने स्पाइवेयर से नामचीन पत्रकारों को बनाया निशाना

0
Social Share

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर। एमनेस्टी इंटरनेशनल और ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ की एक हालिया रिपोर्ट में भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। गुरुवार को प्रकाशित एक संयुक्त जांच में कहा गया है कि भारत सरकार ने हाल ही में पेगासस स्पाइवेयर का इस्तोमाल करके हाई-प्रोफाइल पत्रकारों को निशाना बनाया है।

इजराइली फर्म एनएसओ ग्रुप द्वारा बनाया गया और दुनियाभर की सरकारों को बेचे गए पेगासस सॉफ्टवेयर का उपयोग फोन के संदेशों और ईमेल तक पहुंचने, फोटो देखने, कॉल पर नजर रखने, स्थानों को ट्रैक करने और यहां तक ​​कि कैमरे से यूजर की फिल्म बनाने के लिए भी किया जा सकता है।

सिद्धार्थ वरदराजन व आनंद मंगनाले को बनाया गया था निशाना

एमनेस्टी ने कहा कि ‘द वायर’ के पत्रकार सिद्धार्थ वरदराजन और ‘द ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट’ के आनंद मंगनाले को उनके आईफोन पर स्पाइवेयर से निशाना बनाया गया था। एमनेस्टी के अनुसार ये मामला अक्टूबर में हुआ था।

एमनेस्टी इंटरनेशनल की सुरक्षा लैब की प्रमुख डोनाचा ओ’ सेरभैल के अनुसार, नवीनतम निष्कर्षों से पता चलता है कि भारत में पत्रकारों को केवल अपना काम करने के लिए गैरकानूनी निगरानी के खतरे का सामना करना पड़ता है। साथ ही कठोर कानूनों के तहत कारावास, बदनामी अभियान, उत्पीड़न और धमकी सहित दमन के अन्य साधनों का सामना करना पड़ता है।

नए आरोपों पर भारत सरकार की कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं

हालांकि इन आरोपों पर भारत सरकार ने कोई सीधी और तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पहले भारत सरकार 2021 में इसी तरह के आरोपों से इनकार कर चुकी है। पहले भी आरोप लगे थे कि सरकार ने राजनीतिक विरोधियों, कार्यकर्ताओं और पत्रकारों पर निगरानी रखने के लिए पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया था।

हाल ही में एप्पल आईफोन पर ‘राज्य प्रायोजित हमलावरों’ की चेतावनी मिलने के बाद विपक्षी राजनेताओं द्वारा फोन टैपिंग के प्रयास के आरोप लगाए गए थे। देश की साइबर सुरक्षा इकाई आरोपों की जांच कर रही है।

बेहद चर्चित रहा है पत्रकारों और विपक्षी नेताओं की जासूसी का मामला

गौरतलब है कि पत्रकारों और विपक्षी नेताओं की जासूसी का मामला देश में बेहद चर्चित रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इसे लेकर काफी मुखर रहे हैं। राहुल ने दावा किया था कि उनके और कई अन्य विपक्षी नेताओं के फोन में पेगासस स्पाइवेयर था और गुप्तचर अधिकारियों ने खुद उनसे कहा था कि बातचीत करते हुए वह सावधान रहें क्योंकि उनकी बातों को रिकॉर्ड किया जा रहा है। ब्रिटेन के मशहूर शिक्षण संस्थान कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिए व्याख्यान में राहुल ने यह आरोप लगाया था।

सुप्रीम कोर्ट तक गया था पेगासस स्पाइवेयर का मामला

यही नहीं वरन पेगासस स्पाइवेयर का मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था। इसी वर्ष अगस्त महीने में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि पेगासस के अनाधिकृत इस्तेमाल की पड़ताल के लिए उसके द्वारा नियुक्त तकनीकी पैनल ने जांच किए गए 29 मोबाइल फोन में से पांच में कुछ ‘मालवेयर’ पाया है, लेकिन यह निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका कि ये (मालवेयर) इजराइली स्पाइवेयर के चलते थे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code